सपा के गढ़ इटावा में आप जड़ें जमाने को तैयार, मनोज यादव को बनाया नया जिला अध्यक्ष

admin

सपा के गढ़ इटावा में आप जड़ें जमाने को तैयार, मनोज यादव को बनाया नया जिला अध्यक्ष



इटावा. समाजवादी पार्टी के गढ़ के तौर पर देखे जाने वाले इटावा में अब आम आदमी पार्टी अपनी जड़ें मजबूत करने का इरादा कर रही है. इसी के चलते आप ने इटावा में मनोज यादव पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने इटावा के जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य को बदलकर के नए जिला अध्यक्ष के पद पर मनोज यादव को बैठाया है. आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की प्रारंभिक पृष्ठभूमि समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई बताई जाती है. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने मनोज यादव को इटावा इकाई का जिला अध्यक्ष बनाया है हालांकि इससे पहले जिला अध्यक्ष की भूमिका में रहे संजीव शाक्य प्रभावी तौर पर काम कर रहे थे लेकिन बदले हुए राजनीतिक समीकरण में मनोज यादव की किस्मत चमक गई है.आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की सभी कमेटियों को भंग कर नई जिला कमेटियों का गठन किया है. आम आदमी पार्टी को बूथ स्तर तक तैयार करने के लिए संगठन की बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मनोज यादव पर भरोसा जताया है और आशा की है कि संगठन निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. इटावा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पार्टी ने जो बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें दी है उसको वो बखूबी निभाएंगे. निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने जिले में मेहनत की है उसको वह बेकार नहीं जाने देंगे, निरंतर मेहनत करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा.मनोज यादव ने दावा किया कि आने वाले नगर पंचायत और नगर पालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रभावी भूमिका में रह करके इटावा की तीनों नगर पालिकाओं और तीनों नगर पंचायतों पर चुनाव लड़ेगी इसके साथ ही पार्टी हर वार्ड में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनकी मंशा संगठन को मजबूती प्रदान करने की है इसी कड़ी में वह काम करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के बाद उनका निशाना साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी रहेगा. पार्टी इटावा में संसदीय चुनाव भी मजबूती के साथ लड़ेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 18:25 IST



Source link