कासगंज. कासगंज में एक बेबस और लाचार युवक पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा. एसपी को आवेदन देते हुए युवक रोने लगा और बोला कि ‘मैडम! पुलिस ने मेरी जबरन दूसरी शादी करा दी. ,मेरी पहली पत्नी पांच साल की बेटी को लेकर मायके चली गई है. ऐसे हालात में मैं क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा है..’ युवक की फरियाद सुनकर एसपी ऑफिस में सन्नाटा छा गया. युवक ने सोरों कोतवाली पुलिस की शिकायत एसपी से की. एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौपी है.
युवक ने बताया कि वह शहर के ही एक मोहल्ले में रहता है. उसकी शादी हो चुकी है और पांच साल की एक बेटी भी है. अपनी आपबीती बताते हुए कहा मैं गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. मेरे साथ कासगंज की रहने वाली एक युवती भी जॉब करती थी. युवती के पिता का साल 2024 में निधन हो गया था.
स्कूटी में जा रहा था विदेशी नागरिक, पुलिस से बोला – ‘मैं तो…’ तलाशी में जो मिला, चौंधिया गई आंखें
युवक मे मुताबिक, युवती को हिस्टीरिया के दौरे पड़ते हैं. इलाज करवाने के लिए युवती ने मां से पैसे मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया. मैंने ऑफिस के सहकर्मियों की मदद से युवती का इलाज कराया लेकिन युवती की मां ने सोरों कोतवाली पुलिस से मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. कोतवाली पुलिस के बुलावे पर जब मैं वहां पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती मेरी शादी युवती से करा दी. फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.
आए दिन पोस्ट ऑफिस जाते थे AMU के प्रोफेसर, सामने आया ऐसा राज, पुलिस भी आ गई टेंशन में!
पुलिस की मनमानी से युवक की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया. उसकी पहली पत्नी नाराज होकर बेटी के साथ मायके चली गई. युवक और उसके पिता परेशान होकर एसपी ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. दोनों ने सोरों कोतवाली पुलिस की एसपी से शिकायत की.
गैर मर्द थे पहली पसंद, महिला बुलाती थी ‘बाबू-सोना’, पीछा करते पुलिस, वजह जान रह गई भौंचक
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, ‘युवती की मां ने सोरोंजी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि युवक से उनकी बेटी की शादी हुई है और वह उनकी बेटी को साथ नहीं रख रहा है. पुलिस ने थाने में समझौता कराया और दोनों की फिर से शादी करा दी. अब युवक की पत्नी और उनके परिजन शिकायत करने आए हैं. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.’
Tags: Bizarre news, Kasganj news, Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 19:01 IST