SP के पास पहुंचा शख्स, रोते-रोते सुनाई फरियाद, पुलिस अधीक्षक रह गए सन्न, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड – UP man met Balia SP vikrant veer wept bitterly spills his pain 2 cops suspended by superintendent of police immediately shocking news

admin

SP के पास पहुंचा शख्स, रोते-रोते सुनाई फरियाद, पुलिस अधीक्षक रह गए सन्न, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड - UP man met Balia SP vikrant veer wept bitterly spills his pain 2 cops suspended by superintendent of police immediately shocking news

रतनेश कुमार सिंह. बलिया. बलिया में एक लाख की जबरन वसूली करने वाले कांस्टेबल सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. News 18 की खबर का असर हुआ. पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बलिया जनपद के नरही थाना लगातार चर्चा का केंद्र बना रहता है. पिछले महीने ही बिहार से आने वाली ट्रैकों से अवैध लाखों की वसूली के खेल का खुलासा एडीजी-डीआईजी के नेतृत्व हुई छापेमारी में हुआ था. इंस्पेक्टर पन्ने लाल सहित 20 दलाल और कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. सभी को जेल भेजा गया था. इसकी जांच अभी थमी नहीं थी कि नरही थाने पर तैनात सिपाही द्वारा एक युवक की बैरक में पिटाई, फिर एक लाख रुपये दूसरे के खाते में मंगाकर छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया.

News18 ने खबर प्रमुखता से चलाई थी. एसपी विक्रांत वीर ने माम्ले का संज्ञान लिया. उन्होंने पीड़ित रूदल यादव की तहरीर पर वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

जयमाला के बाद दुल्हन के पास दौड़कर पहुंचा भाई, बोला- ‘दीदी! जीजा अंधेरे में कार के अंदर…’ फिर नहीं हुई शादी

दरअसल, नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले रुद्रल यादव ने बलिया एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात करके अपनी पीड़ा बताई. उन्होंने बताया, ‘मेरे भाई नीतीश यादव पर गोवंश पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है. पुलिस उसे ढूंढ रही थी. 25 नवंबर को गांव के बाहर मै भैंस चरा रहा था. इस दौरान थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में आकर हमें जबरदस्ती नरही थाने ले गए. थाने के बैरक में बंद करके पिटाई कर फर्जी गोकशी में फंसाने की धमकी देने लगे. छोड़ने के लिए एक लाख की मांग की. अपनी जान बचाने के लिए एक लाख किसी अन्य जनसेवा संचालक के खाते में भेजवा दिया, तब मुझे छोड़ा गया.’

दूल्हे के सामने दुल्हन ने लगाया प्रेमी को फोन, बोली- ‘शादी तो तुमसे ही करूंगी, जल्दी आ जाओ’, फिर जो हुआ…

बलिया एएसपी कृपा शंकर ने बताया कि जनपद नरही थाने पर तैनात कांस्टेबल कौशल पासवान और ऋषि राज ने एक व्यक्ति रुदल यादव से एक लाख की अवैध वसूली के संबंध मे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जांच के बाद रुदल यादव की तहरीर पर नामजद अरोपी कांस्टेबल ऋषि राज के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. एक फरार कांस्टेबल कौशल पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और उसके एसओजी की टीम बना दी गई है. उनके संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
Tags: Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 23:14 IST

Source link