SP के पास पहुंचा सेना का जवान, पीड़ा बताते-बताते अचानक लगा चिल्लाने, फिर जो हुआ…. – Indian Army Man posted in ladakh reaches Firozabad SSP office suddenly got furious create ruckus what happened next will blow your mind bizarre news

admin

SP के पास पहुंचा सेना का जवान, पीड़ा बताते-बताते अचानक लगा चिल्लाने, फिर जो हुआ.... - Indian Army Man posted in ladakh reaches Firozabad SSP office suddenly got furious create ruckus what happened next will blow your mind bizarre news

फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद एसपी ऑफिस फरियादी बनकर पहुंचा सेना का जवान अचानक एसपी पर भड़क उठा. फौजी अपनी समस्या बताते हुए इतना उग्र हो गया कि चिल्लाने लगा. इसके बाद ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया. फौजी के भड़क उठने का मामला फिरोजाबाद में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. फौजी की अभद्रता की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है.

फिरोजाबाद जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस में पुलिस कप्तान सौरभ दीक्षित समस्याओं को सुनते हैं. लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए एसएसपी अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी फिरोजाबाद के हुमायूंपुर में रहने वाला फौजी संजू बाबू अपनी जमीन की शिकायत को लेकर उनके पास पहुंचा. फौजी एसएसपी को अपनी समस्याओं को बता रहा था, तभी अचानक किसी बात को लेकर फौजी भड़क उठा और अभद्रता शुरू कर दी. पूरा मामला जब तक वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को समझ आता तब तक फौजी जोर-जोर से चिल्लाने लगा. एसपी भी थोड़ी देर के लिए अपना आपा खो बैठे. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने फौजी को पकड़ लिया और उसे समझते हुए शांत कराया.एसएसपी ने फौजी को समझाया कि उसकी शिकायत पर जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

रात में बॉर्डर के पास खड़ी थी लड़की, BSF जवानों से बोली- ‘मेरा नाम…’ सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने

दरअसल, फौजी ने 2022-23 में अपने बहनोई से प्लॉट खरीदा था. उसी को लेकर विवाद चल रहा है.  इधर, फौजी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फौजी के खिलाफ तीन मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं. वह वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड है. फौजी जेल भी जा चुका है.

रात में सुनसान जगह पर मिले लड़का-लड़की, पुलिस से बोले – ‘हम तो..’ अफसरों की उड़ गई नींद

फौजी का मामला पूरे शहर में दिनभर चर्चाओं का विषय बना रहा. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट भी डालते रहे. एसपी सौरभ दीक्षित से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. वहीं फौजी भी इस घटना को लेकर चुप है. कहीं कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Tags: Bizarre news, Firozabad News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:37 IST

Source link