Sp chief akhilesh yadav will visit ayodhya on 8 9 janaury with his vijay rath yatara NODNC

admin

Sp chief akhilesh yadav will visit ayodhya on 8 9 janaury with his vijay rath yatara NODNC



काजी फराज अहमद
अयोध्या. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है और इसके लिए हर पार्टी ने अपने चुनावी दौरे बढ़ा दिए हैं. इस क्रम में अखिलेश 8 और 9 जनवरी को ​अयोध्या में ‘समाजवादी विजय रथयात्रा’ में शामिल होंगे. 11वें फेज के तहत होने वाली इस यात्रा को चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. अयोध्या में भाजपा लगातार सक्रिय है. ऐसे में अखिलेश का वहां पहुंचना चुनावी माहौल को और गर्म कर देगा.
गौरतलब है कि भाजपा अपने चुनावी दौरों में अखिलेश के पिता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को घेर रही है. भाजपा के अनुसार 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के दौरान मुलायम ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं. ऐसे में अखिलेश का अयोध्या दौरा खास रहेगा क्योंकि वे इन आक्षेपों का अपने अंदाज में भाजपा को जवाब दे सकते हैं.
पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी ब्राह्मण वोट बैंक को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही है. इस यात्रा के 9वें फेज में हाल ही गोसाईगंज में अखिलेश ने परशुराम मंदिर में दर्शन किए थे. साथ ही सपा ने यह वादा भी किया था कि वे गोमती नदी के किनारे भगवाना परशुराम की 108 फीट का स्टेच्यु भी बनवाएंगे. सपा के इन प्रयासों से वे गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी और अम्बेडकर नगर में राकेश पांडे के परिवार को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं.
गौरतलब है कि रथयात्रा को समाजवादी पार्टी का लकी चार्म माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि​ जहां भी अखिलेश इस रथ यात्रा का हिस्सा बनते हैं वहां सपा की सरकार जरूर बनती है. ऐसे में उनके अयोध्या दौरे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. प्रदेश में सपा के प्रमुख ने अब तक नौ फेज पूरे कर लिए हैं. इस रथ यात्रा में मुलायम सिंह और सपा के कार्यों से जुड़े पोस्टर्स से सजाया जाता है. इसके अलावा रामपुर के एमपी आजम खान, सपा नेता रामगोपाल यादव, पार्टी के स्टेट प्रेसीडेंट नरेश उत्तम पटेल के पोस्टर भी इस रथयात्रा में होते हैं, जिन पर लिखा होता है ‘बड़ों का हाथ, युवा का साथ’.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav: 8-9 जनवरी को अयोध्या में समाजवादी पार्टी की विजय रथयात्रा, क्या साबित होगी अखिलेश के लिए लकी

Corona Update: अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में मिले कोरोना के 3 मरीज, इलाज में दिखी भारी लापरवाही

UP Chunav: CM Yogi के चुनाव में उतरने की बात को लेकर 2 धड़ाें में बंटे संत, कुछ बोले अयोध्या तो कुछ मथुरा

वैष्णो देवी के बाद अयोध्या में भी भीड़ बेकाबू, प्रशासन की तैयारियां नाकाम, हादसा होते-होते टला

UP Chunav: अयोध्या में शाह बोले- अखिलेश की दूसरी पीढ़ी भी आ जाए तो धारा 370 लागू नहीं कर सकती

रामलला का मंदिर बन रहा, रोक सको तो रोक लो…अयोध्या से अमित शाह ने किसे दी चुनौती

Explainer: UP में किन नियमों से होती है दलितों की जमीन की खरीद-बिक्री, जानें अयोध्या लैंड केस का पूरा विवाद

Ayodhya Land Deal News: अयोध्या जमीन खरीद केस में जांच हुई तेज, ब्योरा जुटा रहा राजस्व विभाग, जानें कब आएगी रिपोर्ट

AAP सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला, कहा- अफसरों ने हड़प ली गरीबों की जमीन, उस पर चलाओ बुलडोजर

दिग्विजय सिंह के बयान से क्षुब्ध महंत परमहंस दास ने कहा- धर्मदंड शुरू होगा, तो भागने का रास्ता भी नहीं बचेगा

अबु धाबी में 880 करोड़ की लागत से 27 एकड़ में बन रहा राम मंदिर, अयोध्या का परिवार कर रहा कारसेवा

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, SP Vijay Rath Yatra, अयोध्या



Source link