South Africa Squad Champions Trophy Temba Bavuma Team Lungi Ngidi Anrich Nortje returns Group Stage Fixtures | चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेम्बा बावुमा की टीम तैयार, खूंखार बॉलर की वापसी, देख लें फुल स्क्वॉड

admin

South Africa Squad Champions Trophy Temba Bavuma Team Lungi Ngidi Anrich Nortje returns Group Stage Fixtures | चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेम्बा बावुमा की टीम तैयार, खूंखार बॉलर की वापसी, देख लें फुल स्क्वॉड



Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने सोमवार (13 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. टीम में तेज गेंदबाजी जोड़ी एनरिच नॉर्खिया और कगिसो रबाडा शामिल हैं. दोनों गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. 2023 के वनडे विश्व कप में नॉर्खिया की कमी दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ा झटका थी, जहां टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.
टीम में ये खतरनाक खिलाड़ी
बल्लेबाज तेम्बा बावुमा टीम की कप्तानी करेंगे. उनरा साथ देने के लिए बल्लेबाजी लाइन-अप में हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, रसी वैन डर डुसेन जैसे खतरना बल्लेबाज हैं. टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्ब्स के साथ-साथ ऑलराउंडर वियन मुल्डर को पहली बार सीनियर 50 ओवर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें: 6 मैच में 5 शतक…नहीं थम रहा तिहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर का तूफान, बना दिया महारिकॉर्ड
15 सदस्यीय टीम की घोषणा
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, ”व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने आज 19 फरवरी से 09 मार्च तक पाकिस्तान में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. तेम्बा बावुमा मजबूत टीम का नेतृत्व करेंगे. इसमें 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारत में हुए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लिया था.” मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, ”इस टीम में अनुभव की भरमार है, जिसमें कई खिलाड़ी दबाव वाले मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. हमने 2023 वर्ल्ड कप की अपनी मुख्य टीम को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है, साथ ही नई प्रतिभाओं को भी जोड़ा है.”
 
White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025, which will be played in Pakistan from 19 February – 09 March.
One-Day International captain Temba Bavuma will lead the full-strength squad, which… pic.twitter.com/Bzt0rqjveG
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 13, 2025
 
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, सलमान खान के ‘बिग बॉस’ शो में हुआ ऐलान
साउथ अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वैन डर डुसेन.
चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका का शेड्यूल
21 फरवरी – साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, कराची25 फरवरी – साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी1 मार्च – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची.




Source link