Sourav Ganguly Blunt Take On Hardik Pandya Being Booed By Fans praised Rohit Sharma IPL 2024 MI vs DC | IPL 2024: ‘फ्रेंचाइजी ने बनाया…’, हार्दिक की हूटिंग से नाराज सौरव गांगुली, रोहित शर्मा के लिए कही बड़ी बात

admin

Sourav Ganguly Blunt Take On Hardik Pandya Being Booed By Fans praised Rohit Sharma IPL 2024 MI vs DC | IPL 2024: 'फ्रेंचाइजी ने बनाया...', हार्दिक की हूटिंग से नाराज सौरव गांगुली, रोहित शर्मा के लिए कही बड़ी बात



MI vs DC IPL 2024: भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल के मैचों के दौरान मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की हूटिंग से नाराज हैं. गांगुली दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर हैं. उनकी टीम रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. गांगुली उन लोगों में से नहीं हैं जो पेचीदा सवालों का जवाब देने से कतराते हैं. उन्होंने बड़े मैच से पहले हार्दिक, रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
अहमदाबाद और मुंबई में हुई हार्दिक की हूटिंग
सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. टीम के मालिकों ने 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को हटाने का फैसला किया. हार्दिक को उम्मीद थी कि उनका भव्य स्वागत होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उनकी जमकर हूटिंग हुई. इससे पहले अहमदाबाद में उनकी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान भी दर्शकों ने हार्दिक की हूटिंग की थी.
ये भी पढ़ें: Watch Video: बंदूक..हाथ में पत्थर और आर्मी का साथ, खास ‘मकसद’ की तैयारी में जुटे पाकिस्तानी खिलाड़ी
हार्दिक की हूटिंग नहीं करनी चाहिए: गांगुली
जब गांगुली से हार्दिक के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया. गांगुली ने कहा कि यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी दी गई है. यह फैसला टीम के मालिकों ने लिया है. गांगुली ने कहा, ”प्रशंसकों को हार्दिक पंड्या की हूटिंग नहीं करनी चाहिए. यह सही नहीं है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में यही होता है, चाहे आप भारत की कप्तानी करें या अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें. आपको कप्तान नियुक्त किया जाता है.”
ये भी पढ़ें: IPL 2024:’हार्दिक की क्या गलती…’, MI के कप्तान की आलोचना पर भड़का यह दिग्गज कमेंटेटर, आलोचकों को दिखाया आईना
गांगुली ने की रोहित की तारीफ
इसी बीच, गांगुली ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ”रोहित शर्मा का क्लास अलग है. इस फ्रेंचाइजी के लिए उनका प्रदर्शन, भारत के लिए उनका प्रदर्शन, एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में एक अलग स्तर पर रहा है. यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है.” रोहित शर्मा मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी.



Source link