‘सोशल मीडिया पर जिंदा है पाक..’ रमीज राजा ने खोया आपा, शान मसूद के साथ कंट्रोवर्सी पर लगाया विराम

admin

'सोशल मीडिया पर जिंदा है पाक..' रमीज राजा ने खोया आपा, शान मसूद के साथ कंट्रोवर्सी पर लगाया विराम



Ramiz Raja:  पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है. एक मुद्दे पर चर्चा खत्म नहीं होती कि नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है. इन दिनों शान मसूद और रमीज राजा के बीच खटास के चर्चे तेज हैं. जिसपर रमीज रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर आपा खो दिया और गुस्से में पूरी कंट्रोवर्सी समझा डाली. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि इंटरव्यू के दौरान उनका मसूद को नीचा दिखाने का कोई मकसद नहीं था. 
क्यों हुआ विवाद?
रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद के बीच एक इंटरव्यू हुआ जिसे लेकर बखेड़ा खड़ा हो चुका है. मुद्दा रहे रमीज के मसूद से कुछ अजीबोगरीब सवाल, जिसका विरोध न सिर्फ फैंस ने बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने भी विरोध जताया. अब रमीज राजा ने इस मुद्दे पर दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया है. उन्होंने इसकी भड़ास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करके निकाली है.
क्या थे रमीज राजा के सवाल?
रमीज राजा ने रावलपिंडी टेस्ट के बाद इंटरव्यू के दौरान मसूद से पूछा, ‘आपने लगातार 6 हार कैसे हासिल की?’ यह देख सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. अब रमीज राजा अपने ही सवालों को लेकर सफाई देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैंने कुछ सवाल पूछे और मेरा लक्ष्य किसी को नीचा दिखाना या पाकिस्तान की जीत को नकारात्मक रूप में पेश करना नहीं था. एक कमेंटेटर के तौर पर, पाकिस्तान जितना ज़्यादा जीतता है, क्रिकेट की दुनिया में हमारे लिए और भी दरवाजे खुल जाते हैं. पाकिस्तान जिंदा ही सोशल मीडिया पर है.’
 ये भी पढ़ें.. RCB के खिलाड़ी का बल्ले से ‘ब्लास्ट’, तूफानी सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, बाल-बाल बचा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
रमीज राजा का अनोखा तर्क
रमीज राजा ने वीडियो में आगे कहा, ‘अगर मैं अपना जीवन सोशल मीडिया की कहानियों के आधार पर जीता तो मैं इस क्षेत्र में नहीं होता. ऐसे कई लोग हैं जो क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन विशेषज्ञों की तरह व्यवहार करते हैं. जब बांग्लादेश ने 2-0 से जीत दर्ज की, तो मैंने किसी को हटाने के लिए नहीं कहा. मैं सीरीज जीतने के बाद शान की कप्तानी पर सवाल क्यों उठाऊंगा? शान मसूद मेरे बेटे जैसे हैं. उनका फ्लो ऐसा है, कि वह 4 दफा ऐसे आउट हो चुके हैं. मैं अपने बच्चे को भी कहूंगा कि आप गलती कर रहे हैं ठीक करो.’



Source link