सोसाइटी में तेंदुआ से सामने होने पर भूलकर भी ना करें ये काम, खतरे में पड़ सकती है जान

admin

सोसाइटी में तेंदुआ से सामने होने पर भूलकर भी ना करें ये काम, खतरे में पड़ सकती है जान



हाइलाइट्सअजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसाइटी के पास दिखा तेंदुआ.वन विभाग की टीम तेंदुए को ढूंढने की लगातार कोशिश कर रही है.नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सोसाइटी में इस वक्त तेंदुए (Leopard) के चलते डर का माहौल बना हुआ है. माता-पिता अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं तो वहीं जिनके घर के सदस्य देर रात ऑफिस से लौटते हैं, वो भी चिंता में डूबे हुए हैं कि कहीं रात के वक्त व्यक्ति को अकेला पाकर तेंदुआ (Leopard) हमला ना कर दे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी (Ajnara li Housing Society) में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने अचानक एक तेंदुए (Leopard) को देखा.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कई सोसाइटियां खाली पड़ी हुई हैं. वहीं कई सोसाइटी में निर्माण का कार्य जारी है और उसके बगल में मौजूद अपार्टमेंट्स में रह रहे लोग डर में जी रहे हैं. दरअसल, जंगली जानवर (Wild Animal) अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं. ऐसे में अगर आप का किसी भी जंगली जानवर से एनकाउंटर हो जाए तो ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे, यह आपको जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि आपकी एक गलती आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है. इसलिए आपको ये जानना जरूरी है कि किसी भी तरह के जंगली जानवर से जब आमना-सामना हो तो क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए.

काफी दूर खड़े जंगली जानवर को छेड़े नहींसबसे पहले आसपास के खबरों से जागरूक होकर सतर्कता बरतें. यह नहीं की आपने बस जानवर घुसने की बात सुन ली और डर में जीने लगें. ये गलत है. इसलिए खुद को अपडेट रखें. इसके अलावा कोई भी जंगली जानवर हो चाहे वो तेंदुआ हो या शेर, अधिकांश जंगली जानवरों का स्वभाव इंसानों पर हमला करने का नहीं होता है जबतक कि वो आपसे खतरा ना महसूस करें.

जंगली जानवर देखने पर जोर से शोर मचाएंजब भी आप पर शेर, तेंदुआ या चीता हमला करे तो भागे नहीं. क्योंकि वो आपसे बहुत तेज भागते हैं. इसकी जगह आप जल्द से छिपने की जगह ढूंढे ताकि वो आपको ढूंढ ना पाए. इसके अलावा अगर कोई भी जंगली जानवर आपसे थोड़ी दूर पर है तो जोर-जोर से चिल्लाएं, ताली बजाएं या फिर किसी भी तरह की जोर-जोर शोर करें.

तेंदुए के Eye Contact से बचेंसबसे जरुरी बात यह कि किसी भी जंगली जानवर की आंख में आंख डालकर ना देखें, वो इसको एक चुनौती के तौर पर लेता है और हमला कर सकता है. इसके अलावा अगर आपके फ्लैट में तेंदुआ घुस जाए तो खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को एक अलग कमरे में तुरंत बंद कर लें और अन्य लोगों को तुरंत सूचना दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater noida news, Leopard, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 17:40 IST



Source link