सूर्य ग्रहण और शारदीय नवरात्र का दुर्लभ संयोग, इन 4 राशि वालों की खुलेगी किस्मत

admin

सूर्य ग्रहण और शारदीय नवरात्र का दुर्लभ संयोग, इन 4 राशि वालों की खुलेगी किस्मत



सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. ज्योतिष गणना में ग्रह-नक्षत्रों और पर्व का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. प्रत्येक वर्ष आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. ऐसी स्थिति में इस वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू हो रही है. साथ ही नवरात्रि के 1 दिन पहले ही सूर्य ग्रहण लग रहा है तो ऐसी स्थिति में ज्योतिष गणना के अनुसार इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी देखने को मिलेगा, लेकिन नवरात्रि में खासकर कुछ राशि के जातकों पर कई तरह के लाभ भी देखने को मिल सकता है.

ज्योतिष गणना के अनुसार 14 अक्टूबर को रात्रि 8 बजकर 34 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू होगा जो 15 अक्टूबर को रात्रि 02 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. ऐसी स्थिति में सूर्य ग्रहण का प्रभाव नवरात्रि पर नहीं पड़ेगा. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुआर नवरात्रि में चार राशि के जातक मौज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.

मेष राशि: शारदीय नवरात्रि मेष राशि के जातकों के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस राशि पर मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलने वाला है. जिस कारण से मेष राशि के जातकों के काफी समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे, सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग बन सकते है.

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्रि बहुत खास रहने वाला है. प्रतियोगिता परीक्षा करने वाले छात्रों के लिए कई तरह के लाभ मिल सकते है, नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्रि विशेष रहने वाला है. सिंह राशि के जातक को अपनी मनपसंद नौकरी मिल सकती है. साथ ही अविवाहित जातकों को विवाह का योग बनेगा. व्यापार में वृद्धि होगी रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा.

तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्र में कई शुभ समाचार मिल सकते हैं. सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 24:11 IST



Source link