गाजियाबाद. राजधानी दिल्ली की ओर कार जा रही थी. रास्ते में पुलिस बैरीकेड लगाकर जांच कर रही थी, उसी दौरान अंदर से अजीब सी आवाज आ रही थी. शक होने पर पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक ने गाड़ी भगा ली. पुलिस ने पीछाकर कार को घेर लिया और गेट खुलवाने की कोशिश की. पहले तो कार सवारों ने गेट खोलने में आनाकानी की. लेकिन पुलिस के सख्त होने पर गेट खोला. तो कार के अंदर का सीन देखकर पुलिस दंग रही गयी. कार के अंदर वो काम चल रहा था, जो बंद कमरे या सूनसान जगह में होता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस बैरीकेड लगाकर जांच कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही काले शीशे कार के अंदर से घिसाई जैसी अजीब सी आवाजें आ रही थीं. शक होने पर पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक रोकने के बजाए और तेजी भगा ली. पुलिस ने कार का पीछा करते हुए घेर लिया. कार सवार लोगों ने पहले गेट नहीं खोला, पर भारी पुलिसबल देखकर गेट खोला. अंदर का सीन देखकर पुलिस दंग रह गयी. कार के अंदर तंमचे की फैक्ट्री बना रखी थी.
तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से तीन तमंचे 315 बोर बने हुए, एक तमंचा अधबना, एक तमंचा 32 बोर बना हुआ व कई कारतूस सहित तमंचा बनाने के औजार बरामद किए. पूछताछ में कार सवार युवकों ने अपना नाम सुहेल व आसिफ बताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
.Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 21:39 IST
Source link