Uttar Pradesh

Sonia Akhtar : बांग्लादेशी बहू सोनिया अख्तर का नया धमाका! खुल गई सौरभ की पोल, क्या है हनी ट्रैप की सच्चाई ?



विजय कुमार/ नोएडा : अपने पति की तलाश में नोएडा पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. सोनिया और सौरभ के तमाम फोटो और वीडियो सामने आए हैं. जिसमें सोनिया अख्तर और उनके कथित पति सौरभ कांत तिवारी पार्टी करते और नाचते गाते नजर आ रहे हैं. इस मामले में सौरभ कांत तिवारी सोनिया अख्तर पर हनी ट्रैप कर जबरदस्ती शादी का आरोप लगाया था. वही इन फोटो वीडियो में वह जमकर सोनिया अख्तर और बच्चों के साथ खुशियां मनाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.बांग्लादेशी बहू के इस धमाके से सौरभ की पोल खुलती नजर आ रही है और यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या सौरभ कांत तिवारी झूठ बोल रहे है.

नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी पर धोखे से शादी करने और शादी करने के बाद उसे छोड़ने का आरोप लगाने वाली सोनिया अख्तर अपने 1 साल के बच्चे के साथ बांग्लादेश से नोएडा पहुंची है. सोनिया अख्तर का कहना है कि उसे न्याय मिलना चाहिए और वह अपने पति को अपने साथ वापस लेकर बांग्लादेश जाना चाहती है .सौरभ कांत तिवारी ने पहले उसे धोखे से शादी कर ली और उसके बाद उसे और उसके बच्चे को लावारिस छोड़ दिया.सोनिया अख्तर की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

क्या है सौरभ का आरोप ?मामले के तूल पकड़ने के बाद सौरभ कांत तिवारी भी मीडिया के सामने आए.सौरभ ने बताया कि 2017 से 2021 तक वह बांग्लादेश में एक निजी कंपनी में कम कर रहे थे. इसी दौरान सोनिया अख्तर ने हनी ट्रैप करते हुए जबरन उनसे शादी कर ली और अब पैसों की डिमांड की जा रही है. इसी को देखते हुए सौरभ बांग्लादेश से भारत वापस लौट आए.

सोनिया अख्तर के साथ वीडियो आया सामनेसोनिया अख्तर पर हनी ट्रैप करते हुए जबरन शादी करने का आरोप लगाने वाले सौरभ के तमाम फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं.फोटो और वीडियो में सौरभ जहां सोनिया अख्तर के साथ नाचते गाते और मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वही मासूम बच्चे के साथ भी हंसते खेलते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखने से कहीं भी ऐसा नहीं लगता है कि सौरभ की शादी जबरन कराई गई है.

नोएडा पुलिस कर रही जांचसोनिया अख्तर द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों की जांच नोएडा पुलिस की एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा की जा रही है. फिलहाल सोनिया अख्तर और उसके बच्चे को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. सभी पहलुओं की जांच गहनता से की जा रही है.
.Tags: Local18, Noida news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 13:24 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 22, 2025

शादी की उम्र बढ़ रही है, पड़ोसी मजाक में हैं, इस दिन शुभ मुहूर्त है, बस एक काम करें, दुल्हनियां देखते ही रह जाएंगी।

विवाह पंचमी: जानें कब है और कैसे करें उपाय सनातन धर्म में विवाह पंचमी का पर्व धूमधाम से…

Iran Suspends Visa-free Entry For Indians Over Human Trafficking Concerns
Top StoriesNov 22, 2025

इरान ने मानव तस्करी के चिंताओं के कारण भारतीयों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री को स्थगित कर दिया है।

दिल्ली/हैदराबाद: 22 नवंबर 2025 से प्रभावी होते हुए, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ इरान ने भारतीय नागरिकों के लिए अपनी…

Scroll to Top