सोने से कम नहीं….खो जाए तो भी गम नहीं, इस खास ज्वेलरी का महिलाओं में बढ़ा क्रेज

admin

सोने से कम नहीं....खो जाए तो भी गम नहीं, इस खास ज्वेलरी का महिलाओं में बढ़ा क्रेज



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: हमारे देश में शायद ही ऐसी कोई महिला हो जिसको ज्वेलरी पहनने का शौक न हो. शादी हो या पार्टी महिलाएं, ज्वेलरी पहनना कभी नहीं भूलती हैं. सोने का भाव रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. ऐसे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी ने महिलाओं की मुश्किल कुछ आसान कर दी है. मुरादाबाद में पीतल की ज्वेलरी का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वर्तमान में मार्केट में पीतल की विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी नई कलेक्शन के साथ आई है. जो महिलाओं को जमकर पसंद आ रही है.दुकानदार फैसल ने बताया कि इन दोनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने की कॉपी बिल्कुल पीतल की ज्वेलरी तैयार हो रही है. मार्केट में दुल्हन सेट, रानी हार, सहित कई प्रकार की ज्वेलरी सामने आई है. जो हाल ही में शादी करने वाली लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं सहित सभी को बेहद पसंद आ रही है. यह ज्वेलरी देखने में बिल्कुल सोने की तरह लगती है. उनका कहना है कि हर कोई सोने और चांदी के ऊंचे भावों में ज्वेलरी नहीं खरीद सकता, लेकिन आर्टिफिशियल ज्वेलरी में बजट के अनुसार अच्छे डिजाइन और सेट मिल जाते हैं.लेटेस्‍ट ट्रेंड की ज्वेलरी मिल जाएंगीकीमत की बात करें तो 350 रुपए से अच्छे से अच्छा सेट आपको मार्केट में मिल जाएगा. यही वजह है महिलाओं को यह सेट इतना पसंद आ रहा है. क्योंकि देखने में यह बिल्कुल हूबहू सोने की कॉपी है और मजबूती में भी काफी स्ट्रॉन्ग है. पीतल की ज्वेलरी की कीमत की बात करें तो 350 से शुरू आपके बजट पर निर्भर करता है. यहां के विक्रेता बहुत ही कम मार्जिन पर माल़ बेचने का दावा करते हैं. ग्राहकों का कहना है कि यहां बार्गेनिंग भी जम कर होती है, इसलिए अगर आप अच्‍छी तरह मोल भाव करना जानती हैं तो यह मार्केट आपके लिए परफेक्‍ट है..FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 14:55 IST



Source link