सोनभद्र में महिलाओं को दी जा रही खजाने की चाभी, पाने के लिए करना होगा ये काम

admin

नाबालिग छात्रा को मस्जिद लेकर गया मौलाना, मचा हड़कंप तो..., दौड़ी पुलिस

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 19, 2025, 23:43 ISTMushroom cultivation : घर के कामकाज करते हुए भी इसकी खेती की जा सकती है. घरेलू महिलाओं के लिए ये बड़े काम की चीज है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में इसे एक अद्भुत कदम माना जा रहा है.X

भारत की इस नवरत्न कंपनी में यह भी है बड़ी योजनाहाइलाइट्ससोनभद्र में महिलाओं को मशरूम खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनेंगी.एनटीपीसी नि:शुल्क प्रशिक्षण और कृषि किट उपलब्ध करा रही है.सोनभद्र. मशरूम की खेती हमेशा से किसानों के लिए फायदे का सौदा रही है. कई इलाकों में मशरूम महिलाओं का भी जीवन बदल रहा है. घर के कामकाज करते हुए भी इसकी खेती की जा सकती है. ऐसे में महिलाओं के लिए ये बड़े काम की चीज साबित हो रही है. सोनभद्र में इन दिनों ऐसा ही हो रहा है. यहां एनटीपीसी शक्तिनगर में कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत महिलाओं को मशरूम के कृषिकरण का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिले और वो आत्मनिर्भर भी बन सकें.

ये पहल महिलाओं को स्वावलंबी और सक्षम बनाने की दिशा में एक अद्भुत कदम साबित हो रहा है. एनटीपीसी शक्तिनगर परियोजना की ओर से महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि किट उपलब्ध कराए जाते हैं. इसमें मशरूम की खेती, रबर मेकिंग, स्ट्रा मेकिंग आदि से जुड़ी तकनीकों का बेहतर उपयोग करने के लिए सहायक सामग्री शामिल हैं.

क्या बोली महिलाएं

लोचर गांव निवासी कृषक सावित्री महतो और अन्य महिलाओं को मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा. प्रशिक्षक राघवेंद्र कहते हैं कि ट्रेनिंग के बाद महिलाएं स्वावलंबी होने के साथ आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगी. राघवेंद्र कहते हैं कि सोनभद्र अति पिछड़े जिलों में आता है. इसी को ध्यान में रखकर जहां सरकार की ओर से जिले की विकास को गति देने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं एनटीपीसी भी महिलाओं के उत्थान हेतु नि:शुल्क मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिलवा रहा है. प्रशिक्षण ले रही महिलाओं का कहना है कि इस दौरान हम जो भी सीखा है, वो आगे हमारे भविष्य के लिए फलदायी साबित होगा.
Location :Sonbhadra,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 23:43 ISThomeuttar-pradeshयहां महिलाओं को दी जा रही खजाने की चाभी, पाने के लिए करना होगा ये काम

Source link