सोनभद्र फायर ब्रिगेड को मिली यह जबरदस्त खासियत वाली गाड़ी, पानी नहीं इस खास चीज से बुझाती है आग

admin

सोनभद्र फायर ब्रिगेड को मिली यह जबरदस्त खासियत वाली गाड़ी, पानी नहीं इस खास चीज से बुझाती है आग

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जनपद में फायर ब्रिगेड को बड़ा तोहफा मिला है. फायर बिग्रेड को शासन की तरफ से एक क्विक रिस्पांस व्हीकल मिला है. इसकी मदद से सोनभद्र की फायर बिग्रेड टीम अब संकरी गलियों में भी तेजी से आग बुझाने में सक्षम होगी. अभी तक संकरी गलियों की आग बुझाना फायर ब्रिगेड वालों के लिए बड़ा चैलेंज होता था. अब इसके लिए आग बुझाने वाली सुविधाओं से लैस फायर ब्रिगेड की दो-पहिया वाहन से लेकर छोटे साइज के क्विक रिस्पांस वाहन तक मौजूद हैं.

सोनभद्र जिले को जो क्विक रिस्पांस फायर बिग्रेड वाहन मिला है उसके जरिए कर्मचारी मात्र सात सौ लीटर पानी में बड़ी से बड़ी आग पर आसानी से काबू पा सकेंगे. इस व्हीकल में फोम से भी आग बुझाने की तकनीक मौजूद है. यदि कहीं गैस से आग लगी है तो उसे भी आसानी से बुझाया जा सकेगा. जिले में अगल की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण के लिए शासन फायर बिग्रेड को अत्याधुनिक उपकरणों और वाहनों से लैस करने में जुट गया है. इसी के तहत हाल ही में फायर बिग्रेड को यह खास रिस्पांस व्हीकल मुहैया कराया गया है.

आग बुझाने के लिए उपयोग किए जाने वाले इस वाहन में एक पम्प के साथ ही सात सौ लीटर पानी की टंकी लगी हुई है. इस टंकी से आग बुझाने के लिए बाहर निकाले गए पाइप से काफी फोर्स से पानी बाहर निकलता है. इससे आग पर त्वरित गति से आसानी से काबू पाया जा सकेगा. अग्नि शमन अधिकारी करन यादव ने बताया कि नगर के संकरी गलियों और कम पानी वाले इलाके में आग बुझाने के लिए इस वाहन का उपयोग किया जाएगा. इस वाहन से कम पानी में आग बुझायी जा सकेगी.

क्विक रिस्पांस व्हीकल में गैस से लगने वाली आग को बुझाने के लिए फोम तकनीकी भी मौजूद है. इस तकनीक से गैस सिलेंडर और गैस के टैंक में लगने वाली आग को आसानी से बुझाया जा सकेगा. पहले के अग्नि शमन वाहनों में यह तकनीक नहीं थी. इससे आग बुझाने में पानी का अधिक उपयोग होता था. अब कम पानी में आसानी से आग बुझाई जा सकेगी. जिन जिलों में गर्मी के दिनों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है उन जिलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के लिए फायर बिग्रेड का क्विक रिस्पांस व्हीकल काफी उपयोगी है. कम पानी में आग को बुझाने में फायर बिग्रेड का यह वाहन सक्षम है.

इस वाहन से नगर की संकरी गलियों में आसानी से आग बुझाई जा सकेगी. वाहन छोटा होने के कारण कहीं भी इसे ले जाया जा सकता है. जिले में क्विक रिस्पांस व्हीकल काफी उपयोगी है. शासन को ऐसे ही तीन अन्य क्विक रिस्पांस व्हीकल वाहन मुहैया कराने के लिए डिमांड भेजी गई है. शासन से शीघ्र मुहैया कराए जाने का पत्र भेजा गया है.

लोकल 18 से खास बात चीत में करन सिंह यादव, अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि यह वाहन आग पर काबू पाने के लिए बेहद सक्षम है और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. फायर कार्य के अतिरिक्त यह रेस्क्यू के लिए भी कारगर साबित होगा.
Tags: Fire brigade, Local18, Sonbhadra News, Up news today, Up news today hindi, UP news updatesFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 09:03 IST

Source link