sonbhadra shg women candles large order from varanasi market diwali SA

admin

sonbhadra shg women candles large order from varanasi market diwali SA

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जनपद में इन दिनों समूह की महिलाओं द्वारा नित नए आयाम छुए जा रहे हैं. यही वजह है कि पूर्वांचल का सबसे बड़ा मार्केट हब और आध्यात्मिक राजधानी कहा जाने वाला शहर बनारस भी इस जनपद में बनी मोमबत्तियां खरीद रहा है. सोनभद्र की समूह की महिलाओं द्वारा बेहतर और आकर्षक मोमबत्तियां तैयार की जा रही हैं, जिसके कारण इनकी मांग न केवल स्थानीय जनपद में बल्कि बनारस में भी बढ़ गई है. लोकल 18 को एनआरएलएम विभाग के बाबू इम्तियाज ने बताया कि जनपद में सभी सरकारी ऑफिसों में भी इन्हीं मोमबत्तियों का उपयोग हो रहा है. इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल रही है और अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिल रही है.

बनारस के व्यापारियों का सोनभद्र की मोमबत्तियों को ऑर्डरबनारस के बड़े मोमबत्ती व्यापारियों द्वारा इन मोमबत्तियों का बड़ा ऑर्डर दिया गया है. माना जा रहा है कि यहां बनाई गई मोमबत्तियां अब बनारस के साथ-साथ यूपी के अन्य जिलों में भी दिवाली पर रोशनी फैलाएंगी. दिवाली पर आसपास के कई जनपदों के लोग बनारस में ही मार्केटिंग करते हैं, इसलिए खुदरा व्यापारी भी बनारस पर निर्भर रहते हैं. अगर इन व्यापारियों द्वारा सोनभद्र की मोमबत्तियों की खरीद की जाती है और उन्हें अन्य जनपदों में बेचा जाता है, तो इस बार दिवाली पर सोनभद्र की मोमबत्तियों की खपत सबसे ज्यादा होगी. महिलाओं द्वारा आकर्षक मोमबत्तियों का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

UP के इस जिले में पांडवों ने किया था अज्ञातवास, भीम ने गदा के बल पर निकाला था पानी, बुझाई थी प्यास

एनआरएलएम विभाग की सहायताएनआरएलएम विभाग के बाबू इम्तियाज ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि जनपद में समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. वाराणसी के अलावा, सोनभद्र के सभी ऑफिसों में भी समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई मोमबत्तियां ही जल रही हैं. इससे मोमबत्ती का कार्य करने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल रही है और अन्य महिलाओं को भी इस कार्य में जुड़ने और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा मिल रही है.

Tags: Local18, Sonbhadra News, Special Project, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 16:22 IST

Source link