Sonbhadra News: भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर, फिर से खोले गए रिहंद बांध के फाटक, सोन नदी में उफान

admin

Sonbhadra News: भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर, फिर से खोले गए रिहंद बांध के फाटक, सोन नदी में उफान

अरविंद दुबे/ सोनभद्रः सोनभद्र के पिपरी स्थित रिहंद बांध के फाटक एक बार फिर खोल दिए गए हैं, जल विद्युत परियोजना के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि इस वर्ष तीसरी बार बांध के फाटक खोले गए हैं, उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे बांध का जलस्तर 870.4 फीट पर पहुंचने के बाद बांध के तीन फाटक खोले गए हैं, इस वर्ष हुई अच्छी बारिश के कारण बांध के फाटक अब तक तीन बार खोले जा चुके हैं. अभी भी बांध में लगातार आ रहे पानी के कारण बांध का जलस्तर सुबह 6 बजे 870.3 फीट पर बना हुआ है.बांध पर बनी 6 टरबाइनों को भी लगातार चलाया जा रहा है, जिससे 300 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन हो रहा है. बीते दो दिनों से बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही अच्छी बारिश के कारण बांध में पानी का दबाव एक बार फिर बढ़ा, तो बांध के फाटक खोलने पड़े हैं. इससे पहले 27 अगस्त को पहली बार और दूसरी बार 18 सितंबर को बांध के फाटक खोले गए थे, 19 सितंबर को तो बांध के 9 फाटक खोल दिये गए थे. जलस्तर मेंटेन करने के बाद 21 सितंबर को बांध के सभी फाटक बंद हो गए थे. बाद में पानी का दबाव फिर बढ़ने पर शुक्रवार की रात 12 बजे एक बार फिर बांध के तीन फाटक 15 फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे लगातार पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है.आपको बताते चलें कि लगातार बारिश की वजह से बांधों से अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है, जिससे की सोन नदी भी फिर से भर चुकी है और ऐसे में नदी के सीमावर्ती लोगों को भी अलर्ट रहने को बोला गया है. साथ ही शासन की टीम लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बांध पर बनी छह टरबाइनों को भी लगातार चलाया जा रहा है, जिससे 300 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन हो रहा है.FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 08:38 IST

Source link