Sonalika 340 DI Tractor: ट्रैक्टर आजकल हर किसान इस्तेमाल कर रहा है. किसान उन ट्रैक्टरों की खरीदारी करते हैं, जो कम डीजल में अधिक काम कर सके. आज हम बात कर रहे हैं सोनालिका 740 ट्रैक्टर की. इस ट्रैक्टर में स्पीड अधिक है. अन्य ट्रैक्टरों की अपेक्षा इसका माइलेज भी अधिक है. किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 एकड़ खेत की जुताई करने के लिए 4 लीटर डीजल लगता है और 1 घंटे में ढाई से तीन एकड़ खेत की जुताई आसानी से हो जाती है.
किसानों की पहली पसंद बना ये ट्रैक्टर तराई इलाके में हर किसान की पहली पसंद सोनालिका ट्रैक्टर बन गया है. खेती के लिए कई कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है. किसानों के लिए कृषि उपकरण खेती में अपनी अलग अलग भूमिका निभाते हैं. कृषि यंत्रों के साथ किसान खेती के कामों को कम लागत और समय में आसानी से पूरा कर पाते हैं. ऐसे में किसान ट्रैक्टर आवश्यकता के अनुसार चयन करते हैं.
सोनालिका 740 ट्रैक्टर की खासियतलखीमपुर जनपद के तराई इलाके के रहने वाले किसान अनूप कुमार ने बताया कि उनके पास पहले escort ट्रैक्टर था. जैसे-जैसे खेती आधुनिक तरीके से होने लगी तब ट्रैक्टर की आवश्यकता हुई. वह बीते दो वर्षों से सोनालिका 740 ट्रैक्टर चला रहे हैं. किसान का मानना है स्वराज की अपेक्षा से सोनालिका ट्रैक्टर डीजल की अपेक्षा में बेस्ट है. कम डीजल में अधिक काम हो जाता है.
इसे भी पढ़ें – अब आएगा मजा! सिर्फ 2.25 लाख रुपये देकर घर ले जाएं ये ट्रैक्टर, कम खर्चे में खूब करेगा काम
किसानों का काम निपटा देगा जल्दी सोनालिका डीआई 740 III ट्रैक्टर में 42 हॉर्स पावर का 3 सिलेंडर इंजन होता है. इसमें 2780 सीसी का इंजन होता है. किसान इसी मदद से आसानी से अपने काम को निपटा सकते हैं.
Tags: Lakhimpur Kheri, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:52 IST