शाश्वत सिंह/झांसी: उत्तर प्रदेश पुलिस के तहत आने वाली पीएसी यानी पब्लिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी की 33वीं बटालियन की पासिंग आउट परेड (दीक्षांत परेड) झांसी स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित की गई. यहां कुल 173 जवानों ने परेड में हिस्सा लिया. इसमें 28 महिला और 145 पुरुष जवान शामिल थे. परेड में हिस्सा लेने वालों में डायरेक्ट, स्पोर्ट्स कोटा और अनुकंपा वाले जवान भी शामिल थे. कमांडेंट ने सभी को शपथ दिलवाई.
परेड के बाद जब सभी जवान जब अपने परिवार के लोगों से मिल रहे थे, उस समय एक नजारा देख कर हर कोई भावुक हो गया. पीएसी में शामिल हुए एक जवान सिंधी ने अपने पिता को सैल्यूट करने के बाद अपनी पगड़ी उन्हें पहना दी. इसके बाद उन्होंने अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया. सिंधी ने बताया कि वह इटावा के रहने वाले हैं. उनका परिवार बेहद गरीब है. पिता किसान हैं. इसके अलावा भी कुछ छोटे मोटे काम करते हैं.
सपना हुआ पूरासिंधी ने बताया कि वह पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे. कड़ी मेहनत और 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद उनका यह सपना पूरा हो सका है. उनके परिवार से वह पहले व्यक्ति हैं जिनकी सरकारी नौकरी लगी है. यह उनके परिवार के लिए बेहद गर्व और भावुक कर देने वाला पल है. उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनकर वह प्रदेश के जनता की सेवा करने का इरादा रखते हैं.
.Tags: Govt Jobs, Local18, UP policeFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 13:09 IST
Source link