सोलर पंप बने किसानों के लिए वरदान, जानिए कितनी हुई बिजली की बचत?

admin

सोलर पंप बने किसानों के लिए वरदान, जानिए कितनी हुई बिजली की बचत?



रिपोर्ट – निखिल त्यागीसहारनपुर.भारत कृषि प्रधान देश है. भारत सरकार किसानों के लिए नित नई योजना लागू कर रही है. केंद्र व प्रदेश सरकारों का प्रयास रहता है कि फसलों के अच्छे दाम मिलने से किसान की आर्थिक दशा मजबूत हो जाये औऱ देश के विकास में किसानों द्वारा उगाई जाने वाली फसलों का महत्वपूर्ण योगदान रहे. सरकार का उद्देश्य भी यही है कि कृषि के क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ सके. कृषि क्षेत्र में लाभकारी योजनाओं में से एक योजना है सोलर पंप की सुविधा, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा सोलर पंप पर किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है.

जनपद में कृषि विभाग द्वारा किसानों को अभी तक चार सौ से अधिक अनुदानित सोलर पंप दिए जा चुके हैं. एक सोलर पंप पर कृषि विभाग द्वारा किसान को करीब 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. विभाग द्वारा दी जा रही इस योजना से किसानों को लाभ हो रहा है, जिसके चलते किसानों में सोलर पंप लगाने की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है.

खेत की सिंचाई में आएगा कम खर्चखेती में सिंचाई में कम खर्च आये इसके लिए सरकार द्वारा अनुदान योजना में सोलर पम्प लगाए जा रहे हैं. कृषि विभाग प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाभियान योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. इस योजना के अंतर्गत किसान को 60 प्रतिशत तक अनुदान मिल रहा है. जनपद में सोलर पंप लगाने की यह योजना वर्ष 2016-17 से चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को तीन, पांच, साढे़ सात और दस हॉर्स पॉवर के सोलर पंप मिल रहे हैं. जनपद में कृषि विभाग में सोलर पंप लगवाने की मांग लगातार बढ रही है.

विद्युत बिल की अपेक्षा लाभकारी है सोलर पम्पविद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिन किसानों ने अपने खेतों में अनुदानित योजना के अंतर्गत सोलर पम्प लगवाए हैं, उन्हें विद्युत बिल की अपेक्षा यह सोलर पम्प बहुत ही लाभकारी साबित हुए हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों को नलकूप के लिए 85 रुपये प्रति हॉर्सपावर के हिसाब से बिजली दी जाती है. इस लिहाज से जनपद में अभी तक कृषि विभाग द्वारा करीब 443 सोलर पंप लगाए जा चुके हैं. जिनकी कुल बिजली खपत करीब 1 हजार 526.5 हॉर्स पावर है. इस हिसाब से किसानों को प्रतिमाह करीब एक लाख 30 हजार रुपये प्रतिमाह और प्रति वर्ष करीब 15 लाख बचत हो रही है.60 प्रतिशत तक मिल रहा अनुदानकृषि ऊँप निदेशक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जनपद में अब तक चार सौ से अधिक सोलर पंप स्थापित कराए जा चुके हैं. जिनकी कुल क्षमता 1526.5 हॉर्सपावर है. इनमें तीन, पांच और साढे़ सात हॉर्सपावर के सोलर पंप शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसान को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. इससे किसानों को बिजली पर किए जाने वाले खर्च की भी बचत हो रही है. उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में इस योजना के अंतर्गत अभी तक तीन एचपी के 353, पांच एचपी 83 औऱ साढे सात एचपी के सोलर पम्प लगवाए जा चुके है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 15:58 IST



Source link