हाइलाइट्सवायरल वीडियो में एक बाबा सिर पर हेलमेट पहने हैं उस हेलमेट में बाबा ने जुगाड़ से एक पंखा लगाया है हेलमेट में लगे पंखे को पावर सप्लाई एक सोलर पैनल से मिलती है लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाबा के जुगाड़ के सभी दीवाने हो रहे हैं. बाबा ने अपने सिर पर एक हेलमेट पहना है, जिसमे एक पंखा लगा है. हेलमेट के पीछे एक छोटा सोलर पैनल है, जिससे पंखे को बिजली की सप्लाई हो रही है. पंखे की हवा बाबा के चेहरे पर लग रही है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है, इस जुगाड़ की तारीफ़ किए बिना नहीं रह पा रहा.
हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि वायरल वीडियो किस शहर का है. अपुष्ट जानकारी यह बता रही है कि वीडियो वाराणसी का है. वीडियो में एक शख्स बाबा से पूछ रहा है कि यह हेलमेट तो बहुत अच्छा है. पंखा और सोलर पैनल का जुगाड़ किया हुआ है. इस पर बाबा यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि चेहरा ही पूरे संसार का ईंधन है, उसे ही बचाने के लिए यह जुगाड़ उन्होंने किया है.
गर्मी से राहत पाने के लिए बाबा का यह जुगाड़ काफी लोकप्रिय हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस जुगाड़ से काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि बाबा का यह प्रयोग अनूठा है और आने वाले दिनों में ऐसा हेलमेट आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 13:37 IST
Source link