Social life is linked with risk factor of stroke and heart attack follow these ways to reduce loneliness sscmp | स्ट्रोक, हार्ट अटैक के खतरों से लिंक होती है हमारी सोशल लाइफ; अकेलापन को ऐसे करें कम

admin

Share



जर्नल हार्ट में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, दिल की बीमारी और स्ट्रोक के लिए अकेलापन और सोशल लाइफ भी जिम्मेदार है. शोध में पता चलता हैं कि स्ट्रोक और दिल की सेहत पर सोशल रिलेशनशिप का एक स्पष्ट प्रभाव है. शोधकर्ताओं ने कहा है कि कम सोशल रहने वाले लोगों में समय से पहले की मौत का खतरा बढ़ जाता है. अध्ययन में बताया गया कि मृत्यु दर पर सोशल रिलेशनशिप का प्रभाव अच्छी तरह से लिंक है, जिसमें शारीरिक गतिविधि और मोटापा भी शामिल हैं. 
दिल की बीमारी और स्ट्रोक का 25% से अधिक खतरारिव्यू स्टडी में पाया गया कि खराब सोशल रिलेशनशिप, दिल की बीमारी और स्ट्रोक के खतरे को 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ा सकता है. शोधकर्ताओं ने खराब सोशल रिलेशनशिप, चिंता और नौकरी के तनाव जैसे अन्य मनोसामाजिक खतरे के बीच लिंक पाया. उन्होंने कि दिल की बीमारी के खतरे को कम करने के लिए अकेलापन और सामाजिक दूरियों को कम करने का सुझाव दिया है.
बढ़ती उम्र के साथ सामाजिक दूरियों का खतरा बढ़ जाता हैअमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, ‘सामाजिक दूरियां और अकेलापन दिल के दौरे या स्ट्रोक से होने वाली मौत के खतरे को 30 प्रतिशत तक बढ़ा देता है’. विधवा और रिटायरमेंट जैसे लाइफ फैक्टर के कारण उम्र के साथ सामाजिक दूरियां का खतरा बढ़ जाता है. 65 और उससे अधिक उम्र के लगभग एक चौथाई लोग सामाजिक रूप से अलग रहते हैं और अकेलेपन महसूस करते हैं. अकेलेपन का सबसे बड़ा कारण कोरोना भी रहा है, जिसमें लोग लॉकडाउन में फंसकर अकेले रह रहे थे.
अकेलापन को कैसे कम करें
कोई क्लास या क्लब ज्वाइन करें 
स्वयं सेवा बनें
ऑनलाइन सहायता प्राप्त करें
एक पालतू जानवर को गोद लें
मौजूदा रिश्तों को मजबूत करें
अजनबियों से बात करें
खुद को व्यस्त रखें
हार्ट अटैक और स्ट्रोक के लक्षणहार्ट अटैक के कुछ सामान्य लक्षण सीने में दर्द या बेचैनी, कमजोरी महसूस होना, चक्कर आना, दोनों हाथों या कंधों में दर्द, सांस की तकलीफ हैं. वहीं, स्ट्रोक के लक्षण चेहरे, हाथ और पैर में अचानक सुन्नता या कमजोरी होती है. ये लक्षण शरीर के एक तरफ नजर आते हैं. स्ट्रोक के सबसे विभिन्न लक्षणों में से एक व्यक्ति को एक या दोनों आंखों से देखने में परेशानी हो सकती है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link