Who Is Kamindu Mendis: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम भले ही यह मैच 80 रन से हार गई, लेकिन उसके एक स्पिनर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस स्पिनर के पास गजब का हुनर है और वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान भी इस स्पिनर ने एक ओवर में दोनों हाथ से बॉलिंग की थी.
सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्पिनर के पास गजब का हुनर
श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर कामिंदू मेंडिस आईपीएल में एक ओवर के दौरान दोनों हाथ से बॉलिंग करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कामिंदू मेंडिस ने गुरुवार को अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी के 13वें ओवर में कामिंदू मेंडिस को गेंदबाजी के लिए उतारा. कामिंदू मेंडिस ने इस ओवर में तीन गेंदें बाएं हाथ की स्पिन और तीन गेंदें ऑफ स्पिन फेंकी.
(@IPL) April 3, 2025
कामिंदू मेंडिस को लेकर जबरदस्त चर्चा
कामिंदू मेंडिस वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे थे और अंगकृष रघुवंशी के खिलाफ बाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे थे. कामिंदू मेंडिस जैसे अजब-गजब गेंदबाज को देखकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. कामिंदू मेंडिस ने इस मैच में 4 रन देकर 1 विकेट चटकाया. अपने ओवर की चौथी गेंद पर कामिंदू मेंडिस ने अंगकृष रघुवंशी (50) का विकेट हासिल किया.
पहले भी कर चुके हैं ऐसा कमाल
टेस्ट बल्लेबाज के रूप में ब्रैडमैन की तरह शुरुआत करने से पहले, कामिंदू मेंडिस ने 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. सीनियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने पिछले साल एक टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के खिलाफ एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी. कामिंदू मेंडिस की बाएं हाथ की स्पिन उनकी ऑफ स्पिन से थोड़ी बेहतर है, शायद यही वजह है कि उन्होंने केकेआर के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंका, क्योंकि अंगकृष रघुवंशी के आउट होने से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के रूप में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज मैदान पर आ गए थे.
श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं कामिंदू मेंडिस
कामिंदू मेंडिस श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. कामिंदू मेंडिस ने साल 2018 में श्रीलंका के लिए T20I डेब्यू किया था. एक साल बाद उनका वनडे डेब्यू हुआ. कामिंदू मेंडिस ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. 26 वर्षीय कामिंदू मेंडिस ने 12 टेस्ट में 1184 रन और 3 विकेट लिए हैं. कामिंदू मेंडिस ने 19 वनडे में 353 रन और 2 विकेट लिए हैं. कामिंदू मेंडिस ने 23 T20I में 381 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं. कामिंदू मेंडिस को 75 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा था.