Last Updated:March 28, 2025, 15:54 ISTSeema Haider News: पाकिस्तानी भाभी ने ग्रेटर नोएडा में हाल ही में बेटी को जन्म दिया. यह उनका पांचवां बच्चा है. अब सीमा हैदर ने इस बच्ची के नाम का खुलासा किया है.सीमा हैदर-सचिन मीणा की बेटी के नाम का खुलासा.हाइलाइट्ससीमा हैदर ने नोएडा में बेटी को जन्म दिया.पहले पति गुलाम हैदर ने बच्चे को ‘नाजायज’ कहा.ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा के घर हाल ही में खुशखबरी आई है. हाल ही में सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम अब रख लिया है. उन्होंने नन्हीं सी जान का नाम कुछ आलतू-फालतू नहीं बल्कि सनातन और भगवान से जोड़कर रखा है. इस खुशी में जहां सीमा-सचिन का परिवार झूम रहा है, वहीं पाकिस्तान में रहने वाला सीमा का पहला पति गुलाम हैदर आग बबूला हो रहा है.
5वीं बार बनी मांचार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर 5वीं बार मां बन चुकी हैं. यह बच्चा सीमा हैदर और सचिन मीणा का है. सीमा हैदर ने 8 मार्च की सुबह नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था. इस खुशी में जहां सीमा-सचिन का परिवार खुशियां मना रहा था. वहीं सीमा का पहला पति गुलाम हैदर यूट्यूब पर गुस्सा निकाल रहा था. उसने सीमा के नवजात बच्चे को ‘नाजायज’ करार दिया. साथ ही, सीमा के वकील और मुंह बोले भाई एपी सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह ‘नाजायज औलाद’ के जन्म पर बधाई देकर भारत को बदनाम कर रहे हैं.
पुरुष हुआ प्रेग्नेंट! आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा शख्स, रिपोर्ट देख डॉक्टर बोले- आपके पेट में…
खुलेआम जो चाहे कर रही…गुलाम हैदर ने भारत सरकार से भी गुहार लगाई थी. उसने कहा था ‘मैं दो साल से अपने बच्चों को देख भी नहीं पाया हूं. उनकी आवाज तक नहीं सुनी. सीमा खुलेआम जो चाहे कर रही है. क्या वहां उसे कोई रोकने वाला नहीं है? मैं कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा और अपने बच्चों को वापस पाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.
बेटी का रखा ऐसा नाम, लोग कह रहे हे भगवानअब सीमा हैदर ने अपने एक ब्लॉग में बेटी के नाम का खुलासा किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीमा हैदर ने बताया कि उनकी बेटी 3 बजकर 55 मिनट पर पैदा हुई है. उन्होंने उसका नाम मीरा रखा है. लोगों ने नाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाह नाम हो तो ऐसा.
इंस्टाग्राम पर आई क्यूट लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिदा हो गई लड़की, फिर टूटी हदें…अब पहुंची रोते-रोते थाने
कौन थीं मीरा?बता दें कि मीरा श्रीकृष्ण की भक्त का नाम था. जोधपुर के राठौड़ रतन सिंह की इकलौती पुत्री मीराबाई का मन बचपन से ही कृष्ण-भक्ति में रम गया था. मीराबाई के बालमन से ही कृष्ण की छवि बसी थी इसलिए यौवन से लेकर मृत्यु तक उन्होंने कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना.
कहा जाता है कि सीमा हैदर भी श्रीकृष्ण भक्त हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी बच्ची का नाम भी उनकी परमभक्त के नाम पर रख दिया है. इस ब्लॉग में सीमा हैदर अस्पताल में अपनी बच्ची को अपनी गोद में पकड़े दिखाई दे रही हैं.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 28, 2025, 15:54 ISThomeuttar-pradeshसनातन के इन शब्दों में छिपा सीमा हैदर की बेटी का नाम, पाकिस्तानी पति आगबबूला