समय से अस्पताल और पीएचसी-सीएचसी सेंटर पहुंचेंगे मरीज, मुरादाबाद में किया गया यह उपाय

admin

समय से अस्पताल और पीएचसी-सीएचसी सेंटर पहुंचेंगे मरीज, मुरादाबाद में किया गया यह उपाय

मुरादाबाद: वर्तमान समय में मरीजों को सरकारी अस्पतालों में बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन जानकारी के आभाव में मरीज उसका लाभ नहीं ले पाते हैं. कई बार इलाज की सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी मरीज सरकारी की जगह प्राइवेट अस्पताल पहुंच जाते हैं. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकें इसके लिए यूपी के मुरादाबाद में शहर के अस्पतालों के साथ ही सीएचसी और पीएचसी को गूगल मैप से जोड़ा गया है. इससे समय रहते मरीज अस्पताल पहुंच सकेंगे और समय से अपना उपचार करा सकेंगे.मरीजों को समय से मिलेगा उपचारमरीजों को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं लेकिन जानकारी ना होने के कारण मरीज उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद लोगों को घर के नजदीकी सरकारी अस्पताल पर पहुंचाने में अब गूगल एप मददगार बनेगा. इससे मरीजों को काफी सुविधा होगी. वाहन चालकों को भी पहुंचने में आसानी होगी और मरीजों को भी लेट लतीफ ना होकर समय से उपचार मिल सकेगा.गूगल मैप से जोड़ी 72 में से 70 इकाईजिला सर्विलांस अधिकारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में हमारे विभाग की जो भी स्वास्थ्य इकाइयां हैं चाहे वह जिला अस्पताल हो, महिला अस्पताल हो या सीएचसी पीएचसी हो वहां पर मरीज आपातकाल स्थिति में कभी भी पहुंच सकता है. इसके साथ ही आजकल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जमाना है जिसमें गूगल मैप एक ऐसा साधन है जिसमें आदमी को रास्ता बताने की आवश्यकता नहीं होती है. इसे देखते हुए सभी सरकारी इकाइयों को गूगल मैप से जोड़ने का काम किया गया है. डॉक्टर प्रवीण के मुताबिक, 72 सरकारी इकाईयों में से 70 इकाइयों को गूगल मैप पर अपडेट कर दिया है बाकी 2 इकाईयों में काम चल रहा है.हालांकि, गूगल मैप कभी-कभी गलत रास्त भी बता देता है और इससे भारत में कई घटनाएं भी हो चुकी हैं औऱ कई दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं. गूगल की इस लापरवाही पर उसे लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, यह काफी हद तक अधिकतर रूट काफी सही बताता है लेकिन कमियां तो हैं इसमें भी. इसलिए गूगल का सहारा ले सकते हैं लेकिन पूरी तरह से भरोसा ना करें.FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 23:20 IST

Source link