smriti mandhana team broke mi record to become highest target successfully chased team in WPL history | मंधाना की टीम ने रचा इतिहास, WPL 2025 के पहले ही मैच में तोड़ दिया MI का ये महारिकॉर्ड

admin

smriti mandhana team broke mi record to become highest target successfully chased team in WPL history | मंधाना की टीम ने रचा इतिहास, WPL 2025 के पहले ही मैच में तोड़ दिया MI का ये महारिकॉर्ड



RCB vs GG WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही मुकाबले ने रोमांच की सारी हदें पार कर दीं. ऋचा घोष के 27 गेंद में नाबाद 64 रन और एलिसे पैरी की 34 गेंद में 57 रन की पारी की मदद से डिफेंडिंग चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सीजन के ओपनिंग मैच में गुजरात जाइंट्स को 6 विकेट से हरा रौंदा. जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य आरसीबी ने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस टारगेट को चेज करने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास भी रच दिया.
ऋचा घोष-एलिसे पेरी ने गुजरात से छीनी जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस रोमांचक मैच में जीत के हीरो रहे ऋचा घोष और एलिसे पेरी, जो गुजरात से मुकाबले को दूर ले गए. ऋचा ने 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 27 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, पेरी ने 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 57 रन बनाए. आखिर में कनिका आहूजा ने 13 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये और ऋचा के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया. इन दोनों के बीच 93 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
इससे पहले टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (9) और उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी वियाट हॉज (4) सस्ते में आउट हो गईं, जिसके बाद पेरी ने राघवी बिष्ट (25) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 86 रन जोड़े. इसके बाद रिचा ने मोर्चा संभाल लिया.
RCB ने रच दिया इतिहास
दरअसल, मंधाना की RCB ने गुजरात से मिले 202 रन के टारगेट को हासिल करते ही इतिहास रच दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु WPL इतिहास की सबसे बड़ा टारगेट सफलतापूर्वक चेज करने वाली टीम बन गई है. पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था, जिसने पिछले WPL सीजन में गुजरात के खिलाफ 191 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.
WPL में सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य
202 – RCB vs GG, वडोदरा, 2025*191 – MI vs GG, दिल्ली, 2024189 – RCB vs GG, ब्रेबोर्न, 2023179 – UPW vs GG, ब्रेबोर्न, 2023172 – MI vs DC, बेंगलुरु, 2024
एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन
इस मैच की दोनों पारियों का स्कोर WPL इतिहास के किसी भी मुकाबले में बने सबसे ज्यादा रन हैं. कुल 403 रन इस मुकाबले में बने. पिछले रिकॉर्ड 391 रन था, जब 2023 में इन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था.
WPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन
403 – GG vs RCB, वडोदरा, 2025*391 – GG vs RCB, ब्रेबोर्न, 2023386 – RCB vs DC, ब्रेबोर्न, 2023381 – GG vs MI, दिल्ली, 2024380 – DC vs UPW, DY पाटिल, 2023



Source link