Smriti Mandhana World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए 2024 बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने रनों का अंबार लगाते हुए कई रिकॉर्ड नाम किए. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मंधाना (91 रन) शतक से भले ही चूक गईं, लेकिन उनके नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मंधाना की पारी के बाद रेणुका ठाकुर (5 विकेट) की आग उगलती गेंदों ने विंडीज को 211 रनों से पटखनी दी.