Smriti Mandhana touched 3000 T20I runs landmark: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया. इस मैच में 2 रन बनाते ही मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए. वह अब T20I क्रिकेट में 3,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. साथ ही वह ओवरऑल भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी हैं.
सबसे तेज 3000 रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
मंधाना ने अपनी 122वीं टी20 पारी में 3,000 रन का आंकड़ा छुआ. वह अब इस मुकाम तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र अन्य भारतीय महिला हैं. वह पिछले साल फरवरी में 135 पारियों में इस मुकाम पर पहुंची थीं. कुल मिलाकर मंधाना इस फॉर्मेट में 3,000 रन पूरे करने वाली छठी महिला हैं. इनसे पहले महिला क्रिकेट में यह मुकाम सुजी बेट्स, मेग लैनिंग, स्टेफनी टेलर, सोफी डिवाइन और हरमनप्रीत कौर हासिल कर चुकी हैं.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 5, 2024
रोहित-कोहली के क्लब में शामिल
मंधाना ने 3000 रन पूरे करते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में एंट्री कर ली है. वह पुरुष और महिला दोनों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली चौथी क्रिकेटर हैं. मंधाना भारत के लिए खेलते हुए 3000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गई हैं. यह उपलब्धि विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही अपने नाम कर चुके हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम इस फॉर्मेट में 3000+ रन हैं. बाकी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, बाबर आजम, पॉल स्टर्लिंग और एरोन फिंच हैं.
भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर से 4 गेंद पहले ही 141 रन पर ऑलआउट हो गई. टारगेट के पीछा करते हुए भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना(54 रन) और शैफाली वर्मा(नाबाद 64 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को आसानी से जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.