smriti mandhana and renuka singh heroic performance lead india to 211 runs victory over west indies in 1st odi | IND-W vs WI-W: मंधाना का बोला बल्ला तो रेणुका की गेंदों ने उगली आग, भारत की विंडीज पर 211 रन से प्रचंड जीत

admin

smriti mandhana and renuka singh heroic performance lead india to 211 runs victory over west indies in 1st odi | IND-W vs WI-W: मंधाना का बोला बल्ला तो रेणुका की गेंदों ने उगली आग, भारत की विंडीज पर 211 रन से प्रचंड जीत



IND-W vs WI-W, 1st ODI Highlights: भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन से शिकस्त दी. भारत ने 9 विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 26.2 ओवर में 103 रन पर आउट कर इस टीम के खिलाफ ODI में रिकॉर्ड रनों के अंतर से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम कर ली. भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट चटकाये. इससे पहले भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें 13 चौके शामिल रहे.
मंधाना का चला बल्ला
शानदार लय में चल रही मंधाना ने लगातार 5वीं बार 50 रन (टी20 और ODI) के स्कोर को पार किया है. उन्होंने 102 गेंद की पारी में 13 चौके लगाने के साथ अपना डेब्यू वनडे खेल रही प्रतिका रावल (69 में से 40) के साथ 110 रन की साझेदारी में ज्यादातर रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), रिचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाये, जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया. वेस्टइंडीज के लिए जायदा जेम्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं. बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए.
रेणुका ने गेंद से बरपाया कहर
रनों का पीछा करते हुए विंडीज टीम की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई, जिसे रेणुका ठाकुर ने संभलने का कोई मौका नहीं दिया. रेणुका के 5 विकेट ने मेहमान टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. बची कसर प्रिया मिश्रा , तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने पूरी की, जिन्होंने क्रमशः 2,1,1 विकेट लिए. ओपनर हेली मैथ्यूज और किआना जोसेफ का तो खाता तक नहीं खुला. एफी फ्लेचर नाबाद 24 रन एक साथ टीम की टॉप स्कोरर रहीं. वहीं, कैम्पबेले ने 21 रन बनाए.
कप्तान हरमनप्रीत खुश 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस जीत से खुश दिखीं. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे खुश हूं. जिस तरह से स्मृति बल्लेबाजी कर रही हैं, वह बेहतरीन है. यह वास्तव में आसान लग रहा है, लेकिन मेरा विश्वास करें कि यह है नहीं. रेणुका की गेंदबाजी इतने सालों से अद्भुत रही है और आज का दिन खास था. हम फील्डिंग के बारे में भी बात कर रहे हैं, जिस तरह से हमने पिछली सीरीज में प्रदर्शन किया और आज का दिन शानदार रहा. भारत में सुविधाएं शानदार हैं, हमें घरेलू परिस्थितियों में खेलना पसंद है. खूबसूरत मैदान, खूबसूरत परिस्थितियां, हम बीसीसीआई के समर्थन के लिए आभारी हैं.’



Source link