समूह से जुड़कर महिलाओं की बदल गई तकदीर! इस काम से कमा रही बंपर मुनाफा

admin

comscore_image

 आदित्य कृष्ण/ अमेठी: कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो. यह लाइन एकदम सटीक बैठती है. अमेठी की महिला शीला देवी आज अच्छा खासा मुनाफा समूह से जुड़कर कमा रही है. उनके समूह में 10 अन्य महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं, जो अलग-अलग रोजगार कर आज सफल बनी हुई है. महिलाओं का कहना है कि स्वयं सहायता समूह ने उनकी किस्मत बदल दी.  पहले उन्हें जरूरत पूरी करने के लिए दूसरों के सामने परेशान होना पड़ता था.

जय माता दी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी शीला देवी मूंज प्रोडक्ट के साथ खाने पीने के समान तैयार करती है. इसमें अचार, मुरब्बा, बिस्किट, नमकीन और चिप्स पापड़ शामिल हैं. इसके अलावा मूंज प्रोडक्ट में कुर्सी, मेज, दरी, झूमर, झालर भी तैयार किए जाते हैं. समूह की महिलाएं मूंज से इन सामानों को तैयार करती हैं और उसकी बेहतर डिजाइन कर फिर उसे लोगों तक पहुंचाती है. जिससे लोग उनके सामानों को बेहद पसंदीदा तरीके से खरीदते हैं.

पहले दूसरों पर होना पड़ता था निर्भर

लोकल 18 से बातचीत में समूह में जुड़ी महिलायें बताती हैं  कि पहले रोजगार न होने के कारण समूह में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें फायदा हो रहा है. आज उनके पास रोजगार है. वह अपने पैरों पर खड़ी हैं और उन्हें किसी के सामने परेशान होने की जरूरत नहीं है और वह अपनी जरूरत खुद पूरी कर सकती है, उन्हें समूह से काफी फायदा हो रहा है.

सशक्त हो रहीं महिलाएं

वहीं  ब्लॉक मिशन प्रबंधक कीर्ति सिंह ने बताया कि अलग-अलग समूह की महिलाएं अलग-अलग स्वयं सहायता समूह में जुड़ी हैं. उन्हें यहां से सीसीएल और खाता खुलवाकर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जिससे महिलाओं को रोजगार मिल सके और उन्हें फायदा हो सके. समूह की महिलाएं सशक्त बन रही हैं. लोगों को भी उनके बने सामान काफी पसंद आ रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 17:31 IST

Source link