हाइलाइट्सरेस्क्यू टीम ने करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत कर अजगर को बस से बाहर निकाला.रायबरेली के रेयान स्कूल की बस में अजगर घुस गया था.मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अजगर को घुसते हुए देखा और फिर स्कूल प्रशासन को सूचना दी.रायबरेली/Shitanshu Pati Tripathi. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, स्कूल बस में अजगर मिला. अजगर की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. अजगर बस के इंजन में अंदर की तरफ फंसा हुआ था. अजगर मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ सिटी वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर अजगर को रेस्क्यू करवाया. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह अजगर को काबू में किया गया. रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था. इसलिए किसी तरह का कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूली वाहन पास के एक गांव में खड़े हो जाते हैं. सोमवार को वहीं से बच्चों को लेकर सभी बसें आती हैं. बीते शनिवार को जब बस गांव में खड़ी थी. तब गांव वालों ने एक बकरी का बच्चा खाने के बाद अजगर को वाहन में चढ़ते देखा था. गांव वालों ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी थी. जिसके बाद ही वाहन को गांव से स्कूल के सामने लाकर खड़ा किया गया और फिर जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी गई थी.
उत्तर प्रदेश के #रायबरेली में #स्कूल की एक बस के इंजन में #अजगर फंसा था।
कड़ी मशक़्क़त के बाद #वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर।#UttarPradesh #Raebareli #snake #snakes #BOA2022 #India pic.twitter.com/nuKslyOXT4
— Gurmeet Singh, IIS ?? (@Gurmeet_Singhhh) October 16, 2022
सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि रायबरेली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की एक स्कूल बस में बड़ा अजगर घुस गया. पल्लवी मिश्रा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग से बचाव दल का एक दल मौके पर पहुंचा. अधिकारी ने कहा कि वीकेंड के कारण, स्कूल बंद था और घटना के दौरान कोई भी नुकसान नहीं हुआ था.
घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां अजगर को एक सीट के नीचे देखा जा सकता है. जबकि रेस्क्यू करने आए कर्मचारी अजगर को बोरी में डालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस घटना से जुड़े दूसरे वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि अजगर का सिर इंजर में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए अजगर में रस्सी बांधकर उसे खींचने की कोशिश की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli, Viral videoFIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 20:37 IST
Source link