स्मिथ का संन्यास… युवराज को पुराने ‘बाजीगर’ की आई याद, बांधे तारीफों के पुल| Hindi News

admin

स्मिथ का संन्यास... युवराज को पुराने 'बाजीगर' की आई याद, बांधे तारीफों के पुल| Hindi News



Steve Smith retirement: भारत से सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से रिटर्न टिकट मिला. हार के कुछ घंटे बाद ही कप्तान स्टीव स्मिथ ने संन्यास का ऐलान कर सभी को सरप्राइज कर दिया. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया. उनके संन्यास के बाद बधाईयों की होड़ देखने को मिली. लेकिन भारत के दिग्गज युवराज सिंह ने उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी है. स्मिथ के संन्यास लेते ही युवराज को पुराने दिन याद आ गए. 
क्या बोले युवराज सिंह? 
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्मिथ को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘स्टीव, मुझे अभी भी वह युवा लड़का याद है जो 2012 में पुणे वॉरियर्स कैंप में आया था. सीखने के लिए उत्सुक, खुद को साबित करने के लिए उत्सुक. आपको लगातार मजबूत होते देखना, खुद को खेल के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में ढालना, अविश्वसनीय से कम नहीं है.’
शानदार रहा सफर
युवराज ने आगे लिखा, ‘उन शुरुआती दिनों से लेकर दो बार विश्व कप विजेता बनने तक, आपकी यात्रा समर्पण और दृढ़ता की रही है. खेल पर आपका प्रभाव संख्याओं से परे है आपकी लचीलापन, आपकी भूख और सबसे बड़े क्षणों में उभरने की आपकी क्षमता ने आपको एक सच्चा चैंपियन बनाया है. जब आप वनडे से दूर जा रहे हैं, तो जान लें कि आपने एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. आगे की राह के लिए आपको शुभकामनाएँ, दोस्त.’
 (@YUVSTRONG12) March 5, 2025

ये भी पढ़ें… SA vs NZ: डिविलियर्स को पछाड़ा… द्रविड़-स्मिथ की बराबरी, विलियम्सन के टारगेट पर रोहित
फाइनल में पहुंचा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. स्मिथ अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून में नजर आएंगे. उनके साथी डेविड वॉर्नर ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब देखना होगा कि क्या डब्लूटीसी फाइनल के बाद स्मिथ टेस्ट से भी संन्यास लेते हैं या नहीं. 



Source link