Last Updated:March 24, 2025, 23:58 ISTKanpur Kesco: अभी तक, बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक तय फिक्स चार्ज के आधार पर बिजली का उपयोग करते थे. यह चार्ज….X
केस्कोकानपुर: कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी यानी केस्को ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब कंपनी के सभी 1,400 कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. यदि कोई कर्मचारी या इंजीनियर इसे लगाने से मना करता है, तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा. वेतन तभी जारी किया जाएगा जब उनके घर पर स्मार्ट मीटर लग जाएगा.
स्मार्ट मीटर लगाने का इसलिए लिया गया फैसलाबिजली विभाग को अक्सर नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि कई बार यह साफ नहीं होता कि कौन कितनी बिजली का उपयोग कर रहा है. सरकारी आवासों में रहने वाले कर्मचारी एक तय फिक्स चार्ज देते हैं, लेकिन उनकी वास्तविक बिजली खपत इससे कहीं ज्यादा हो सकती है. कुछ मामलों में बिजली की बर्बादी और अनियमितता भी देखी जाती है. अब, स्मार्ट मीटर से यह साफ हो जाएगा कि कौन कितनी बिजली इस्तेमाल कर रहा है. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और बिजली की सही खपत का हिसाब मिल सकेगा. इसके अलावा, स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर भी रोक लगेगी क्योंकि यह मीटर सीधे बिजली विभाग के सर्वर से जुड़ा रहेगा और खपत के आंकड़े रियल-टाइम में भेजेगा.
31 मार्च तक पूरा होगा कामकेस्को ने यह भी तय किया है कि 31 मार्च तक सभी कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे. यदि इस समय सीमा के भीतर कोई कर्मचारी मीटर नहीं लगवाता तो उसकी सैलरी रोक दी जाएगी. कास्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि इस फैसले को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि बिजली विभाग को किसी भी तरह का नुकसान न हो.
फिक्स चार्ज का नया नियमअभी तक, बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक तय फिक्स चार्ज के आधार पर बिजली का उपयोग करते थे. यह चार्ज उनके पद के अनुसार तय किया गया था, चाहे वे जितनी भी बिजली खर्च करें. अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें उतना ही भुगतान करना होगा जितनी बिजली वे इस्तेमाल करेंगे. विभिन्न पदों के कर्मचारियों के लिए वर्तमान फिक्स चार्ज इस प्रकार है-
पद और फिक्स चार्ज (रुपये में)
मुख्य अभियंता- 1766
अधीक्षण अभियंता- 1560
अधिशासी अभियंता- 1137
सहायक अभियंता- 1057
अवर अभियंता- 890
बाबू, लाइनमैन, एसएसओ- 524
चतुर्थ श्रेणी कर्मी- 417
अब, स्मार्ट मीटर लगने के बाद ये चार्ज हट जाएंगे और बिल खपत के हिसाब से लिया जाएगा. इसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है और लोग केस्को के इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं. कई कर्मचारी और इंजीनियर इस बदलाव से खुश नहीं हैं. वे चाहते हैं कि फिक्स चार्ज की व्यवस्था बनी रहे, ताकि उन्हें ज्यादा भुगतान न करना पड़े. कुछ कर्मचारियों का यह भी कहना है कि उनके आवासों में मीटर लगने से उनकी निजता भंग होगी और वे हमेशा निगरानी में रहेंगे. कई कर्मचारी यूनियनों ने इस फैसले का विरोध किया है और इसे जल्दबाजी में लिया गया कदम बताया है. उन्होंने मांग की है कि इस फैसले को लागू करने से पहले कर्मचारियों से बातचीत की जाए और उन्हें विश्वास में लिया जाए.
सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्टकेस्को ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अंतिम है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कंपनी इस पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट सरकार को भेजेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी कर्मचारियों के घरों में मीटर लग जाए. यदि कोई कर्मचारी जानबूझकर मीटर लगवाने से इनकार करता है, तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 24, 2025, 23:58 ISThomeuttar-pradeshस्मार्ट मीटर नहीं लगवाया तो रुकेगा वेतन, केस्को ने कानपुर में जारी किया आदेश