Slowest ball in IPL history Mumbai Indians bowler Satyanarayan Raju surprised everyone got a price of 30 lakhs | आईपीएल इतिहास की सबसे स्लो बॉल…मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने चौंकाया, 30 लाख मिली है कीमत

admin

Slowest ball in IPL history Mumbai Indians bowler Satyanarayan Raju surprised everyone got a price of 30 lakhs | आईपीएल इतिहास की सबसे स्लो बॉल...मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने चौंकाया, 30 लाख मिली है कीमत



Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए खिलाफ लगातार संघर्ष करती हुई नजर आई. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में उसके खिलाड़ियों ने निराश किया. इसी बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (29 मार्च) को मुंबई के एक अनजान बॉलर ने सबको चौंका दिया. उसने अपनी स्लो गेंद से सनसनी मचा दी. लोग इसे आईपीएल इतिहास में सबसे स्लो बॉल बता रहे हैं.
राजू की स्लो बॉल
मुंबई के नए गेंदबाजा सत्यनारायण राजू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे धीमी डिलीवरी में से एक फेंकी. आंध्र प्रदेश के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने गुजरात के जोस बटलर को तब चौंका दिया. पारी के 13वें ओवर में उनकी गेंद ने सबका ध्यान खींचा. स्पीड गन ने ओवर की अन्य सभी गेंद की गति दर्ज की, लेकिन सबसे स्लो बॉल की गति नहीं मापी जा सकी. बटलर ने चौका मारा, लेकिन इसमें बहुत समय लगा. गेंद इतनी स्लो थी कि बटलर भी शॉट मारने में परेशान हो गए.
ये भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खिलाया, उसी ने कर दिया बोल्ड, रोनाल्डो वाला किया सेलिब्रेशन
ब्रावो से तुलना
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने डिलीवरी की तुलना वेस्टइंडीज के महान ड्वेन ब्रावो द्वारा अतीत में फेंकी गई कुछ धीमी डिलीवरी से की. पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ब्रावो ने धीमी गेंदों को अपने प्रमुख विविधताओं में से एक के रूप में इस्तेमाल किया. सत्यनारायण राजू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका था. वह आईपीएल में उनका पहला मैच था. उन्होंने एक ओवर में 13 रन दिया था. इसके बावजूद वह अपनी जगह बचाने में सफल हुए थे.
 
 
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
 
ये भी पढ़ें: ‘हमेशा के लिए हमारे कप्तान…’, प्रेशर में थे हार्दिक पांड्या, साथ देने आए हिटमैन तो झूमे मुंबई इंडियंस के फैंस
राजू को मिली एक सफलता
सत्यनारायण राजू को मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. उन्होंने राशिद खान को कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंद पर 63, जोस बटलर ने 27 गेंद पर 38 और जोस बटलर ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को 1-1 सफलता मिली. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. गुजरात ने 36 रनों मैच को अपने नाम कर लिया.



Source link