रजत कुमार इटावा. महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका से सुर्खियों में आए टीवी स्टार सुरेंद्र पाल ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को मौत के घाट उतारने की धमकी पर कहा है कि बॉलीवुड में आंधी आए या फिर तूफान आए बॉलीवुड कभी किसी के डर से नहीं रुकती है. मुंबई पुलिस पूरी तरह से काफी सक्षम है. उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर पूरा भरोसा है. इटावा के केके कालेज में आयोजित सरदार बल्लभभाई पटेल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए सुरेंद्र पाल ने सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पाल ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि पिछली सरकारों के मुकाबले शिंदे सरकार बहुत ही शानदार काम कर रही है इस सरकार ने पिछली सरकारों के रुके हुए कामों को कराया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो अभी वर्तमान में एकनाथ शिंदे की सरकार है वह काफी अच्छा काम कर रही है. यहां देखा गया है कि पिछली सरकारों में कोई भी काम अच्छे से नहीं किए जाते थे जो काम रूके हुए थे उन रुके हुए कामों को एकनाथ शिंदे ने पूरा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति से कोई भी लेना-देना नहीं है.
आंधी आए या फिर तूफान आए बॉलीवुड कभी किसी के डर से नहीं रुकतीपूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सिनेस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में आंधी आए या फिर तूफान आए बॉलीवुड कभी किसी के डर से नहीं रुकती है. मुंबई पुलिस पूरी तरह से काफी सक्षम है. उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर पूरा भरोसा है. इटावा में बॉलीवुड अभिनेता और टीवी सीरियल में भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र पाल का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने अभी तक फिल्मों और धारावाहिक में किए गए सीरियल के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: ‘थूक-पेशाब जिहादी महाकुंभ से दूर ही रहें’, सरकार से पाबंदी लगाने की संतों की मांग पर घमासान
इटावा में बचपन भी गुजरा, इसी कॉलेज से पढ़ाई कीउन्होंने कहा है कि वो अभी तक 10000 से ज्यादा टीवी एपिसोड कर चुके है. इसमें मुझे आप सभी का बहुत प्यार मिला है. वो लंबे समय से महाराष्ट्र में रह रहे है. सभी जगह मुझे लोगों ने बहुत प्यार दिया. इटावा जिले से अपने पुराने रिश्ते की चर्चा करते हुए सुरेंद्र पाल ने कहा कि उनका बचपन इटावा में गुजारा है क्योंकि उनके पिता इटावा में एक जमाने में पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात रहे हैं. जिससे डिग्री कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल का समारोह हो रहा है, इसी डिग्री कॉलेज में उनकी शिक्षा हुई है. वह इस नाते के तहत समय-समय पर इटावा में आते रहते हैं.
Tags: Bollywood film, Bollywood news, Etawah latest news, Etawah news, Etawah news today, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Salman khan, Today news EtawahFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 23:08 IST