Last Updated:February 27, 2025, 23:24 ISTBaghpat news in hindi today: अवारा कुत्ते अब तक देश में कई लोगों के लिए काल बन चुके हैं. बागपत में भी इनका बड़े पैमाने पर आतंक देखने को मिल रहा है.X
गली में बैठे आवारा कुत्ते। बागपत. आपने आवारा कुत्तों के हमलों की कई खबरें पढ़ी और देखी होगी. यह भी हो सकता है कि आपने अपने आसपास ही आवारा कुत्तों के हमले की कोई घटना देखी हो. ये आवारा कुत्ते बच्चों से लेकर बड़ों तक पर कब टूट पड़ें और नोच डालें इसका कोई भरोसा नहीं. इनका आतंक उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कस्बे और आसपास के गांवों में देखने को मिल रहा है. यहां लोग आवारा कुत्तों के आतंक से काफी परेशान हैं.
ये आवारा कुत्ते सड़क से गुजरने वाले लोगों पर हमला करते हैं और स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी हमलावर हो जाते हैं. इससे लोग डर-डर कर सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. अधिकारियों से शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.
पूर्व सभासद राजेंद्र यादव ने बताया कि काफी समय से आवारा कुत्ते परेशानी का सबब बने हैं. मार्ग पर गुजरने वाले बाइक सवारों पर भी आवारा कुत्ते हमला करते हैं और पैदल मार्ग से गुजरने वाले लोगों पर आए दिन हमले के मामले सामने आ रहे हैं. ये कुत्ते दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. बच्चों को स्कूल जाने में डर लग रहा है और माता-पिता भी डर में हैं. इसी डर के चलते अभिभावक बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाने जाते हैं.
आवारा कुत्तों की शिकायतें कई बार अधिकारियों से की गई हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि खेकड़ा कस्बा, बसी बड़ागांव, सुनहेडा, विनयपुर और अन्य गांव में भी इसी तरह की समस्याएं बनी हुई हैं. फिलहाल स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाकर अन्य स्थान पर छोड़े जाने की मांग की है.
Location :Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 23:24 ISThomeuttar-pradeshबागपत में आवारा कुत्तों का नहीं है कोई इंतजाम, हमलों से लोग हुए बेहाल