स्कूली बच्चों ने बनाया गजब का चश्मा, खतरे से करता है अलर्ट! हर तरफ हो रही चर्चा

admin

स्कूली बच्चों ने बनाया गजब का चश्मा, खतरे से करता है अलर्ट! हर तरफ हो रही चर्चा

Last Updated:March 25, 2025, 09:35 ISTमहाराजगंज जिले के सिसवा स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे अपने इनोवेशन के लिए जाने जा रहे हैं. इन बच्चों ने एक ऐसा आधुनिक चश्मा बनाया है जो दृष्टिहीनों के लिए काफी अच्छा होने वाला है. एक निश्चित दूरी से किस…और पढ़ेंX

स्मार्ट ग्लासेसहाइलाइट्समहाराजगंज के बच्चों ने स्मार्ट चश्मा विकसित किया.चश्मा दृष्टिहीनों को खतरे से अलर्ट करता है.चश्मा सेंसर तकनीक से लैस है, जो रुकावटें पहचानता है.महराजगंज: सिसवा स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने एक अनोखा स्मार्ट चश्मा विकसित किया है, जो नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए बेहद मददगार साबित होगा. यह चश्मा एक विशेष सेंसर तकनीक से लैस है, जो सामने आने वाली रुकावटों को पहचानकर पहनने वाले को अलर्ट करता है, जिससे उन्हें सुरक्षित चलने में सहायता मिलेगी.

छोटे उम्र के इन होनहार बच्चों ने Local 18 से बातचीत के दौरान बताया कि आज भी नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए ऐसी कोई विशेष तकनीक विकसित नहीं की गई है, जिससे उन्हें स्वतंत्र रूप से चलने में आसानी हो. इसी जरूरत को समझते हुए इन छात्रों ने यह स्मार्ट चश्मा तैयार किया है.

कैसे करता है कामइस चश्मे में एक ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम लगा है, जो किसी भी वस्तु को एक निश्चित दूरी से पहचान लेता है और ध्वनि संकेत के माध्यम से व्यक्ति को सतर्क करता है. आवश्यकता पड़ने पर इस चश्मे की डिटेक्शन रेंज को भी बढ़ाया जा सकता है, जिससे इसे और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है.

साइंस कार्निवल में किया गया था विकासबच्चों ने इस चश्मे को अपने साइंस कार्निवल के दौरान विकसित किया था. उनका कहना है कि यह इनोवेशन नेत्रहीन व्यक्तियों को छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करेगा.

तकनीक को बनाया जाएगा और बेहतरछात्रों का मानना है कि यह स्मार्ट चश्मा फिलहाल एक शुरुआती प्रोटोटाइप है, लेकिन आने वाले समय में इसमें और सुधार किए जाएंगे ताकि इसे और अधिक प्रभावी और उपयोगी बनाया जा सके. उनका लक्ष्य इस तकनीक को और बेहतर बनाकर बड़े स्तर पर उपयोग के लिए तैयार करना है.
Location :Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 09:35 ISThomeuttar-pradeshस्कूली बच्चों ने बनाया गजब का चश्मा, खतरे से करता है अलर्ट!

Source link