स्कूल के अंदर कार चलाना सीख रही थी प्रिंसिपल, अचानक ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेरेटर, दो छात्राओं को कुचला

admin

स्कूल के अंदर कार चलाना सीख रही थी प्रिंसिपल, अचानक ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेरेटर, दो छात्राओं को कुचला

किसी भी स्कूल का संचालन किस तरह से किया जा रहा है, इसकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल के ऊपर होती है. स्कूल में सभी टीचर्स और छात्र नियमों का पालन करें, ये सुनिश्चित करना प्रिंसिपल का काम होता है. लेकिन जब खुद वही प्रिंसिपल नियम तोड़ने लगे, तो स्कूल में हादसे तो होंगे ही. सोनभद्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्कूल की प्रिंसिपल ही नियमों को ताक पर रखकर कैंपस के अंदर कार चलाना सीख रही थी.

कैंपस में कार सीखते हुए हादसा हो जाने की वजह से दो छात्रा घायल हो गई. इसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक़, स्कूल की प्रिंसिपल कैंपस में ही कार चलाना सीख रही थी. स्कूल की क्लासेस भी चल रही थी. इस कारण अंदर कई स्टूडेंट्स भी मौजूद थीं. अचानक प्रिंसिपल ने ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर पर पैर रख दिया. इसकी वजह से कार नियंत्रण से बाहर हो गई और दो छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई.

मैदान में सीख रही थी कारजानकारी के मुताबिक़, ये घटना रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर की. यहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कैंपस के अंदर ग्राउंड में ही प्रिंसिपल कार सीख रही थी. अभी उसे कार चलाते हुए कुछ ही दिन हुए थे. कार चलाने के दौरान अचानक उसके सामने एक छात्रा आ गई. हड़बड़ी में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबा दिया. इससे कार तेजी से दौड़ने लगी और अपनी चपेट में दो छात्राओं को ले लिया.

एक ही हुई मौतघटना में दो छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई थीं. इसमें से एक छात्रा अनुराधा को डॉक्टर्स ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी छात्रा ज्ञानवी का इलाज चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजन प्रिंसिपल को अरेस्ट करने की मांग कर रहे थे. फिलहाल मामले को लेकर किसी तरह की कार्यवाई की बात सामने नहीं आई है.
Tags: Accident video, Government school principal arrested, Shocking news, Sonbhadra NewsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 12:47 IST

Source link