पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. जो बच्चे छात्रवृत्ति का फॉर्म भरना चाहते हैं उनके लिए एक यह जरूरी है कि वह छात्रवृत्ति का फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने दें, क्योंकि आधार कार्ड में गड़बड़ी होने पर अब छात्रवृत्ति अटक जाएगी. इस साल से छात्रवृत्ति आवेदन भरते समय नाम आधार कार्ड नंबर और ओटीपी कोड डालते ही डाटा स्वता भर जाएगा. इस डाटा और मूल कागजों में अंतर मिला तो फिर छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी. अगर आपके आधार कार्ड में भी कोई गड़बड़ी है तो उसमें तुरंत सुधार करा लें. एक छोटी सी चूक से आप की छात्रवृत्ति पर संकट मंडरा सकता है.
भारी संख्या में लोग छात्रवृत्ति का फॉर्म ऑनलाइन करते हैं, जिससे कि उन्हें छात्रवृत्ति मिल सके और पढ़ाई लिखाई में वह उस पैसे का निर्वहन कर सकें. उन्हें इस छात्रवृत्ति से पढ़ाई-लिखाई में काफी हद तक मदद मिल सके. लेकिन ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म भरते समय अब तक छात्र-छात्राओं का केवल आधार कार्ड का नंबर ही भरा जाता था. शेष डाटा भरने के लिए छात्रों के पास विकल्प रहता था. लेकिन इस साल से ऐसा नहीं होगा.
आधार कार्ड अपडेट करना होगाआधार कार्ड नंबर और आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी कोड डालते ही आप छात्रवृत्ति के लिए अधिकृत हो जाएंगे. इसके बाद आपका बाकी डाटा नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, बैंक खाता नंबर खुद भर जाएगा. इसमें और हाईस्कूल की अंक तालिका मैं अंकित नाम व जन्म तिथि में अंतर हुआ तो छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी. असुविधा से बचने के लिए छात्र छात्राओं को हाई स्कूल के अंकपत्र के अनुसार आधार कार्ड को अपडेट कर आना होगा.
छात्र-छात्राओं को दी गई धनराशिमुरादाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि 554 स्कूलों के दशमोत्तर के ग्यारहवीं के 19105 छात्र-छात्राओं को 1835.38 लाख की छात्रवृत्ति के रूप में धनराशि दी गई. 12वीं के 22938 छात्र छात्राओं को 1901.74 लाख की छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान किया गया.
.Tags: Local18, Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 10:59 IST
Source link