skin hair removal remedies: हम देखते हैं कि ज्यादातर महिलाएं त्वचा के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च कर देती हैं. बॉडी के बालों को तो वैक्सिंग, रेजर और अन्य टीट्रमेंट्स की मदद से हटाया जा सकता है, लेकिन चेहरे के बाल बहुत नाजुक होते है. इन बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग या वैक्सिंग करा सकते हैं, इसके अलावा कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी आप चेहरे के बाल हटा सकती हैं. खास बात ये है कि इन उपायों से कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होते.
त्वचा के बाल हटाने वाले उपाय (skin hair removal remedies)
1. अंडे की सफेद जर्दी
एक अंडे में एक चम्मच कॉर्न फ्लार और एक चम्मच चीनी लें.
इन सभी चीजों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें.
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं.
मास्क सूखने के बाद हल्के गुनगुन पानी का इस्तेमाल करते हुए हटाएं.
इस मास्क को लगाने से देखेंगे कि आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट गए हैं.
फायदा- अंडे में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को लाइट करने में मदद करता और कसाव भी लाता है. ये चेहरे के अनचाहे बालों को भी हटाने में मदद करता है.
2. नींबू
कटोरी में एक कप पानी, 2 कप चीनी और नींबू का रस मिलाएं.
इस मिश्रण को अच्छे से पानी में मिलाएं.
जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं.
जब ये मिश्रण अच्छे से सूख जाए, तब हल्के गुनगुने पानी से साफ करें.
फायदा- नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये त्वचा के दाग धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. ये त्वचा में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है. इसमें एक्सफोलिएटर होता है जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में भी मदद करता है.
3. हल्दी
दो चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी और तीन चम्मच दूध मिलाना है.
इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें.
जब ये मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे हटा दें.
फायदा- हल्दी में कुदरती गुण होते हैं, ये त्वचा की चमक को वापस लाने में मदद करती है, लेकिन बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर त्वचा के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. ये प्राकृतिक तरीका है, जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें; Hair care tips: चिपचिपे बालों से छुटकारा दिलाएगा यह 1 उपाय, हेयर हो जाएंगे मुलायम और घने