Skin care TIPS: स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चेहरे पर मौजूद पिंपल्स और एक्ने के निशान अगर समय पर दूर नहीं किये गए तो ये ताउम्र बने रह सकते हैं. इन निशान की वजह से चेहरे की खूबसूरती पर भी असर पड़ता है. ऑयली स्किन वाले लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. यह न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करता है बल्कि इसकी वजह से स्किन से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं.
दरअसल, चेहरे पर फुंसी या एक्ने तेल का अतिरिक्त उत्पादन (सीबम प्रोडक्शन), बैक्टीरिया, हार्मोनल असंतुलन और मृत त्वचा कोशिकाओं के कारण होती है। ये सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करता है, बल्कि कई बार असहनीय दर्द भी देते हैं।
चेहरे से एक्ने और पिंपल्स के निशान को दूर करने के लिए आप नीचे दिए गए इन प्रभाव उपायों को अपना सकते हैं.
1. संतरे छिलके का पाउडरआप अपनी त्वचा पर संतरे के छिलके (Orange Peel) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर आने वाले ब्लैकहेड्स, मुंहासें और दाग-धब्बे दूर होते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले आप संतरे के छिलके का पाउडर ले लें.
इसमें थोड़ी सी मात्रा में शहद मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें.
इस पेस्ट को चेहरे पर दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाएं.
कुछ समय बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.
2. एलोवेरा और प्याज एलोवेरा और प्याज के रस का इस्तेमाल चेहरे से मुहांसे और एक्ने के दाग को दूर करने में फायदा मिलता है. प्याज का रस बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है और इसका कुछ दिनों में ही असर दिखने लगता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले आपको प्याज और एलोवेरा की जरूरत होगी.
अब प्याज के रस में एक चम्मच एलोवेरा का रस निकालें.
अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
3. नारियल के तेल का इस्तेमालचेहरे पर नारियल के तेल का इस्तेमाल एक्ने और पिंपल्स के दाग दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। आप इसका इस्तेमाल रोजाना चेहरे को बेहतर बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
नारियल के तेल को चेहरे पर प्रभावित जगह पर लगाएं.
इसे कुछ घंटे लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें.
ऐसा कुछ दिनों तक करने से फायदा मिलता है.
4. खीरा का इस्तेमालखीरे के इस्तेमाल से न सिर्फ आप आसानी से चेहरे से पिंपल्स और एक्ने के दाग मिटा सकते हैं , ल्कि इससे आपके चेहरे पर मौजूद एक्ने को दूर करने में भी फायदा मिलता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले खीरा को कद्दूकस कर लें और इसे पीसकर पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट आइस क्यूब बनाने के लिए फ्रीजर में रख दें.
इसकी आइसक्यूब तैयार होने पर इसे कॉटन के कपड़े में लपेटकर स्किन पर लगाएं.
ऐसा कुछ दिन तक करने से आपको फायदा मिलेगा.
Skin care TIPS: रातों-रात चेहरे का सांवलापन हटा देगी ये चीज, मिलेगा जबरदस्त निखार, बस जान लें उपयोग का सही तरीका
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV