Skin Care Tips Remove signs of aging remove wrinkles skin problem solution brmp | Skin Care Tips: 1 केला चेहरे की झुर्रियां कर देगा गायब, 50 की उम्र में भी महिलाएं दिखेगी जवां, मिलेगा जबरदस्त निखार

admin

Share



Skin Care Tips: इस दौर में महिला हो या पुरुष हर कोई जवां दिखना चाहता है, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि एक उम्र के बाद त्वचा पर बुढ़ापा नजर आना एक सामान्य प्रक्रिया है. वहां उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफ स्टाइल के चलते कुछ लोगों में उम्र से पहले ही बुढ़ापे के लक्षण नजर आने लगते हैं. चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन हटाने के लिए ज्यादातर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स, ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा अधिक खराब हो सकती है.
अगर आप भी एजिंग यानी बुढ़ापे के लक्षणों से परेशान हैं तो केला का इस्तेमाल करें. ये त्वचा को मुलायम, चमकदार और ग्लोइंग बनाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि केला फेस पैक लगाने से समय से पहले आने वाले बुढ़ापे के लक्षणों में भी आराम मिलता है. आइए नीचे जानते हैं कि केले के कौन-कौन से फेस पैक एजिंग के लक्षणों को दूर करते हैं.
1. केला-बेसन फेस पैक
सबसे पहले  आधा पका केला ले लें.
अब इसमें 1 चम्मच बेसन मिला लें.
फिर आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें.
फायदा- इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आएगा. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि केला और बेसन फेस पैक लगाने से त्वचा की झुर्रियां, महीन रेखाएं भी कम होती हैं. 
2. केला-एवोकाडो फेस पैक
सबसे पहले एक पका केला और एवोकाडो लें.
अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं.
सभी को अच्छी तरह से मैश करें.
फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं.
20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
फायदा- इस फेस पैक से स्किन की रंगत में निखार आता है.  चेहरे की झुर्रियां, महीन रेखाएं खत्म होती हैं. अगर नियमित इसका इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बनती है.
3. केला- पपीता फेस पैक
सबसे पहले आप एक केला लें.
अब पका हुआ पपीता मैश कर लें.
फिर इसमें खीरे का रस मिलाएं.
सभी को अच्छी तरह से मिला लें.
इसे अपने पूरे चेहरे, गर्दन पर लगाएं.
15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
फायदा- इस फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा की ड्रायनेस दूर होगी. साथ ही स्किन नरम और मुलायम बनेगी. खास बात ये भी है कि केला और पपीता फेस पैक लगाने से चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइंस भी दूर होती हैं.
Blacken Hair TIPS: सफेद बालों से परेशान हैं तो लगाएं ये 3 चीजें, जड़ से काले हो जाएंगे आपके हेयर, मजबूती भी मिलेगी
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link