skin care tips for fair skin and how to make face fairer janiye gora rang kaise karein samp | Skin Care: कहीं काला ना पड़ जाए आपका रंग, चेहरे पर लगाएं घर में मौजूद ये चीजें

admin

Share



Fair Skin Care: मॉनसून में बरसात से राहत तो मिलती है, लेकिन उमस, पसीना और गंदगी बढ़ जाती है. जिसके कारण आपकी रंगत काली होने लगती है. इस मौसम में आपको स्किन की खास देखभाल करनी चाहिए और चेहरे की रंगत बदलने के लिए घर में मौजूद कुछ चीजों को लगाया जा सकता है. इन स्किन केयर टिप्स को अपनाने से आपकी रंगत गोरी बनने लगती है. आइए इन स्किन केयर टिप्स के बारे में जानते हैं.
Fair Skin Care: काली रंगत साफ कैसे करें?
केला फेस मास्कचेहरे की सांवली रंगत बदलने के लिए केले का फेस मास्क लगाया जा सकता है. इसके लिए आप कच्चे केले को मैश करके उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर एकसार लगाएं और 10 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे आपका रंग गोरा होने लगेगा.
दही फेस मास्कदही में ब्लीचिंग और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो कालापन दूर करते हैं और त्वचा पर निखार लाते हैं. आप चेहरे पर दही से हल्के हाथ द्वारा मसाज करें. थोड़ी देर इसे चेहरे पर सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार यह स्किन केयर अपनाने के बाद चेहरे की रंगत सुधरने लगेगी.
टमाटर फेस मास्कटमाटर से बेहतरीन होममेड फेस मास्क बनाया जा सकता है, जो त्वचा को विटामिन-सी देता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको टमाटर को मैश करके चेहरे पर मसाज करनी है. थोड़ी देर चेहरे को सूखने दें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.
पपीता फेस मास्कचेहरे को गोरा बनाने के लिए पपीता का 1-2 टुकड़ा लें और फिर मैश करके चेहरे पर मसाज करें. इसके बाद चेहरे को 10 मिनट सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link