Skin care TIPS Benefits of applying sandalwood on face sandalwood face pack glowing skin gora kese bane brmp | Skin care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं चंदन, बदल जाएगी रंगत, ये 5 समस्याएं भी होंगी दूर

admin

Share



Skin care TIPS: आज हम आपके लिए चंदन के फायदे लेकर आए हैं. अगर आप एक ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो चंदन बेहतर विकल्प है. आयुर्वेद में चंदन का बहुत महत्व है. कई धार्मिक कार्यों में भी चंदन (Sandalwood) का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी सुंगध बहुत ही मनमोहक होती है. इस जड़ी-बूटी के कई फायदे हैं. चंदन का इस्तेमाल विशेष रूप से त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है. इसमें एंटी माइक्रोबियल जैसे कई गुण होते हैं. ये त्वचा संबंधित समस्याओं जैसे मुंहासे, चकत्ते, त्वचा संक्रमण, रूखापन, तैलीय त्वचा आदि का इलाज करने में मदद करता है. 
स्किन के लिए चंदन के फायदे (Benefits of sandalwood for skin)एक रिसर्च में बताया गया है कि चंदन एक इमोलिएंट की तरह काम कर सकता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है. एक अन्य शोध के अनुसार, चंदन में त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने के गुण मौजूद होते हैं. कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में चंदन (Face Pack) का इस्तेमाल किया जाता है. आप इससे कई तरह के फेस पैक (Homemade Chandan Face Pack)  बना सकते हैं. ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करता है. नीचे जानिए चंदन फेस पैक के फायदे…
ग्लोइंग स्किन के लिए चंदन फेस पैक- sandalwood face pack for glowing skin
1. हल्दी और चंदन
एक कटोरी में एक चम्मच चंदन पाउडर लें. 
इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. 
इसे गर्दन और त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. 
ये त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. 
आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. चंदन और गुलाब जल 
सबसे पहले एक बाउल में 1 से 2 चम्मच चंदन पाउडर लें. 
इसमें पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें.
इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
इसे सूखने तक लगा रहने दें. 
इसके बाद हल्के हाथों से त्वचा की मसाज करें और इसे धो लें. 
सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. चंदन और शहद 
इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर लें. 
अब इसमें आवश्यकता अनुसार शहद मिलाएं. 
इसे मिलाकर पेस्ट बना लें. 
इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें. 
इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद ताजे पानी का इस्तेमाल करके इसे धो लें. 
हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. चंदन और कच्चा दूध
इसके लिए 1 चम्मच चंदन का पाउडर लें. 
इसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं. 
इसे मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इसे समान रूप से त्वचा और गर्दन पर लगाएं. 
इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद सादे पानी से धो लें. 
ग्लोइंग त्वचा के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. चंदन और नारियल पानी 
1 से 2 चम्मच चंदन का पाउडर लें. 
इसमें पर्याप्त मात्रा में ताजा नारियल का पानी डालें. 
इसे मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इसे पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. 
इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद ताजे पानी से धो लें. 
हफ्ते में 2 से 3 बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Potato Skin Care: किचन में रखा 1 आलू बदल देगा चेहरे की रंगत, दाग-धब्बों की होगी छुट्टी, खिल उठेगा Face
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​​
WATCH LIVE TV



Source link