skin care routine at night to get glowing skin and prevent aging symptoms samp | Skin Care at Night: सोने से पहले कर लें ये काम, मिलेगी Glowing Skin और जल्दी नहीं आएगा बुढ़ापा

admin

Share



Skin Care tips: आजकल प्रदूषण इतना ज्यादा है कि सही स्किन केयर रुटीन (skin care routine) के बिना चेहरे को ग्लोइंग नहीं रखा जा सकता है. उसके साथ ही हमारी जीवनशैली इतनी खराब हो गई है कि झुर्रियां, झाइयां, ढीली त्वचा जैसे बुढ़ापे के लक्षण भी जल्दी आ जाते हैं. लेकिन, चमकदार चेहरा (Glowing Skin) पाने के लिए रात में सोने से पहले कुछ काम किए जा सकते हैं. जो बुढ़ापे के लक्षणों को दूर रखकर स्किन को निखारते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Care: सर्दी में सबसे असरदार है ये 1 फेस पैक, मिलेगा दूध जैसा रंग, मुंहासे और रूखापन होगा गायब
Skin Care at Night: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सोने से पहले करें ये कामआइए जानते हैं कि रात में कैसा स्किन केयर रुटीन (skin care routine at night) अपनाना चाहिए और चेहरे पर चमक लाने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें.
1. सोने से पहले चेहरा जरूर धोएंआप कैसा भी स्किन केयर रुटीन अपना लीजिए. लेकिन चेहरे पर प्रदूषण के कण या धूल-मिट्टी को बैठने से नहीं रोक सकते हैं. इसके कारण पनपे बैक्टीरिया व हानिकारक तत्व आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं और रोमछिद्र भी बंद कर सकते हैं. इसलिए रात में सोने से पहले चेहरा जरूर धोएं.
2. रात में भी लगाएं मॉश्चराइजरदरअसल, रात में हमारी स्किन की कोशिकाएं खुद को रिपेयर करती हैं. इसलिए, रात में भी चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाना चाहिए. ताकि स्किन सेल्स को रिपेयर होने में मदद मिले और रूखी त्वचा से भी निजात मिल सके. इसके लिए किसी फेस मॉश्चराइजर या नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hot Bath Disadvantage: गर्म पानी से नहाएंगे तो 1 नहीं, 5 मुसीबतें पाएंगे, जानें गर्म पानी से नहाने के नुकसान

3. होममेड फेस मास्कनाइट स्किन केयर रुटीन में आप सोने से पहले होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह चेहरे की स्किन को पोषण देने का काम करते हैं और जरूरी नमी भी बनाए रखते हैं. इससे आपको झुर्रियां (Wrinkles Treatment), झाइयां और ढीली त्वचा से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए आप रात में एलोवेरा जेल फेस मास्क या चंदन फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं.
4. आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएंआंखों के नीचे की स्किन से नमी चले जाने पर डार्क सर्कल की समस्या (Dark Circle Removal) आ सकती है. इसके लिए आपको सोने से पहले आंखों के नीचे आई क्रीम लगानी चाहिए. जिससे काले घेरों से निजात मिलेगी.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link