सिविल ड्रेस में मंदिर में पहुंचे RPF जवान, बोले- ‘देवालय तो टूटकर रहेगा’ फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता – RPF jawans in civil Dress reaches temple situated near bareilly city railway station says admin will demolish shrine soon know what happened next

admin

सिविल ड्रेस में मंदिर में पहुंचे RPF जवान, बोले- 'देवालय तो टूटकर रहेगा' फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता - RPF jawans in civil Dress reaches temple situated near bareilly city railway station says admin will demolish shrine soon know what happened next

बरेली. बरेली सिटी स्टेशन के पास स्थित एक प्राचीन मंदिर को लेकर आरपीएफ जवानों और भक्तों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब आरपीएफ के जवान सादी वर्दी में मंदिर परिसर में पहुंचे और वहां भक्तों के साथ उनकी नोकझोंक हो गई. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें मंदिर को हटाने की बात को लेकर बातचीत और तकरार को देखा जा सकता है. मंदिर के पास एक विशाल पीपल का वृक्ष भी है. प्राचीन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त अपनी आस्था के साथ पूजा-अर्चना करने आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर उनकी धार्मिक आस्थाओं का महत्वपूर्ण केंद्र है.

विवाद तब शुरू हुआ जब आरपीएफ के जवान सादी वर्दी में अचानक मंदिर परिसर में पहुंचे. भक्तों का कहना है कि जवानों ने मंदिर में मौजूद लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. आरपीएफ के जवानों ने कथित रूप से मंदिर को हटाने की बात कही, जिससे भक्तों में नाराजगी पैदा हुई. भक्तों ने इस घटना का विरोध किया. इस दौरान प्रियांश शर्मा नामक युवक और आरपीएफ जवानों के बीच कहासुनी हुई. पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.

आधी रात दूल्हे के कमरे में पहुंची दुल्हन, बोली- ‘शादी से पहले मैंने कई बार….’ सुनते ही पति को आया पसीना, फिर..

वायरल वीडियो में देखा गया कि प्रियांश शर्मा नामक व्यक्ति आरपीएफ जवानों से कहता है कि वह मंदिर पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे. इसके अलावा, वह कहता है कि यदि मंदिर को हटाने की बात है, तो अन्य धार्मिक स्थलों को भी हटाया जाना चाहिए. शर्मा के अनुसार, शहर में कई ऐसी जगहें हैं जहां अन्य धार्मिक स्थल बने हुए हैं, और उन स्थानों पर भी प्रशासन का समान रवैया होना चाहिए. वहीं आरपीएफ जवान बहस के दौरान कहता है कि प्रशासन मंदिर को हटाएगा.

गैर मर्द को ‘बाबू-सोना’ बुलाती थी पत्नी, सुनकर खुश हो जाता था पति, खुला ऐसा राज, सन्न रह गई पुलिस

भक्तों का कहना है कि मंदिर के प्रति प्रशासन का यह रुख उन्हें स्वीकार्य नहीं है और यह उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. भक्त दिनेश प्रताप सिंह, अजय कुमार, नरेन्द्र यादव, प्रेमपाल, कल्याण मौर्य, मोनू आदि का कहना है कि वे इस मंदिर को किसी भी कीमत पर हटाने नहीं देंगे.

प्रियांश शर्मा की गिरफ्तारी और आरपीएफ का बयानइस घटना के बाद आरपीएफ ने प्रियांश शर्मा के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और पत्थरबाजी का आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश मीना का कहना है कि मंदिर परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जांच करने के लिए जवान वहां पहुंचे थे. इसी दौरान प्रियांश शर्मा ने एएसआई मनोज पांडे और सिटी स्टेशन यार्ड के साथ मारपीट की और गालीगलौज की. आरपीएफ ने आरोप लगाया कि प्रियांश शर्मा की इस हरकत के कारण उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा. एएसआई और अन्य जवानों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bareilly news, Indian Railways, UP newsFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 17:01 IST

Source link