रिपोर्ट: संदीप मिश्रा
सीतापुर. यूपी के सीतापुर में गुरुवार सुबह एक फल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा सारा सामान खाक हो गया. दुकान में आग लगने बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के मजाशाह चौराहे का है. लहरपुर तहसील के टांडा सालार के रहनेवाले सानू करीब 20-25 साल से मजाशाह चौराहे पर फल का व्यापार करते हैं. यहीं पर उनकी दुकान भी है. गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे उनकी दुकान के पास से निकले बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से तार टूट कर उसकी दुकान पर गिर गई. जिससे दुकान में आग लग गई. दुकान से धुआं उठते हुए देख आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते, इससे पहले दुकान के अंदर से धुएं के साथ तेज लपटें बाहर निकलने लगीं.
लाखों के सामान जलकर राख
लोगों ने दुकान पर रखे पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी शख्स पानी फेंकने के लिए पास नहीं पहुंच पा रहा था. तब लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई और चौराहे पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस कांड में दुकान में रखे करीब 3 लाख रुपए के फल सहित प्लास्टिक के सामान जलकर नष्ट हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fire brigade, Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 17:55 IST
Source link