sitanshu kotak likely to be the batting coach of indian team bcci consider gautam gambhir| Indian Cricket: भारतीय टीम में होगी 52 साल के इस दिग्गज की एंट्री! बैटिंग कोच की रेस में सबसे आगे

admin

sitanshu kotak likely to be the batting coach of indian team bcci consider gautam gambhir| Indian Cricket: भारतीय टीम में होगी 52 साल के इस दिग्गज की एंट्री! बैटिंग कोच की रेस में सबसे आगे



पहले घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीप स्वीप और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद BCCI एक्शन मोड में है. हाल ही में BCCI की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सीनियर बल्लेबाजों के डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. अब खबर आ रही है गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक भारतीय दिग्गज को बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त करने पर BCCI विचार कर रहा है.
टीम से जुड़ेगा ये दिग्गज!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूर्व घरेलू दिग्गज सितांशु कोटक को को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की संभावना पर गंभीरता से विचार कर रहा है. सितांशु वर्तमान में इंडिया ए के हेड कोच हैं. कोटक पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंडिया ए के हेड कोच थे. वह अगस्त 2023 में टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करने वाली जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हेड कोच भी थे.
कोचिंग में अच्छा अनुभव​
सौराष्ट्र की कप्तानी करने वाले 52 साल का यह पूर्व बाएं हाथ का बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में एक दिग्गज रहा. उन्होंने 1992-93 सीजन से 2013 तक खेला, जिसमें 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.76 की औसत से 15 शतकों और 55 अर्धशतकों के साथ 8061 रन बनाए. रिटायरमेंट के बाद सितांशु ने पूरी तरह से कोचिंग की भूमिका निभाना शुरू किया और सौराष्ट्र को कोचिंग देने के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बैटिंग कोच बन गए. पिछले चार साल से उन्हें बीसीसीआई द्वारा नियमित रूप से भारत ए के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लिया जा सकता है फैसला
बीसीसीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने TOI को बताया, ‘हां, भारत के बल्लेबाजी कोच की भूमिका के लिए कोटक के नाम पर गंभीरता से चर्चा हो रही है. इसकी शुरुआत फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से होगी. बीसीसीआई इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर सकता है. हमारे अधिकांश बल्लेबाज (सीनियर समेत) ने पिछली दो सीरीज में काफी संघर्ष किया है. बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने की स्पष्ट रूप से आवश्यकता है.’
फिलहाल भारत के कोचिंग स्टाफ में मोर्ने मोर्कल (बॉलिंग कोच), अभिषेक नायर (असिस्टेंट कोच), रेयान टेन डोशेट (असिस्टेंट कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) के अलावा हेड कोच गौतम गंभीर शामिल हैं. टीम के पास बैटिंग कोच नहीं है. हालांकि नायर की भूमिका बल्लेबाजों के साथ काम करने पर केंद्रित है. बीसीसीआई को लगता है कि बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में एक स्पेशलिस्ट की जरूरत है.



Source link