Sit search continues of absconding ankit jaiswal and repeater gun pistol lakhimpur violence upas

admin

Two accused arrested in tikunia case judicial custody for 14 days second notice at ashish mishra nodelsp



लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में विशेष जांच दल (SIT) तेजी से जांच में जुटा है. पता चला है कि एसआईटी हिंसा के आरोपी अंकित दास को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. अंकित दास के साथ उसका निजी गनर लतीफ भी लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान चले असलहों की बरामदगी के लिए अंकित दास को लेकर एसआईटी निकली है. पूछताछ के दौरान रिपीटर गन और पिस्टल से फायर करने की बात सामने आई है.
इससे पहले एसआईटी के प्रमुख डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल आज पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच में पहुंचे. यहां एसआईटी अंकित दास, लतीफ और शेखर से पूछताछ कर ही है. घटना के समय आशीष मिश्रा की मौजूदगी और भूमिका को लेकर पूछताछ जारी है. गुरुवार को एसआईटी घटनास्थल पर जाकर रिक्रिएशन कर चुकी है.

वहीं वायरल वीडियो में घटना के दौरान थार से भागते दिख रहे अंकित जायसवाल की भी तलाश में एसआईटी जुटी है. मामले में अंकित समेत कई अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं. पुलिस की कई टीमें अंकित समेत गाड़ी के मौजूद लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हिंसक झड़प में 4 किसान, एक स्थानीय पत्रकार सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा इस केस में मुख्य आरोपी हैं. एफआईआर में आशीष मिश्रा को ही थार जीप का चालक बताते हुए किसानों को कुचले जाने का आरोप है. वहीं आशीष मिश्रा ने इसे गलत बताते हुए सफाई है कि वह वहां मौजूद नहीं था.
बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. आशीष मिश्रा के वकील ने उसके घटनास्थल पर मौजूद नहीं होने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी. इसके खारिज होने के बाद वकील अब जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी डालने की तैयारी कर रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link