सिर्फ अशरफ पर ही नहीं… त्यागी, सिंह, शर्मा और यादव पर भी चल रहा है ‘बाबा’ का बुलडोजर

admin

सिर्फ अशरफ पर ही नहीं... त्यागी, सिंह, शर्मा और यादव पर भी चल रहा है 'बाबा' का बुलडोजर



गाजियाबाद. यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ-साथ दूसरे इलाकों के अवैध कॉलोनियों पर भी लगातार बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. खास बात यह है कि इसमें प्रशासन हर वर्ग के लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा रही है. सिर्फ मुस्लिमों के अवैध कब्जे वाली जमीन पर ही बुलडोजर नहीं चल रहा है, बल्कि त्यागी, सिंह, शर्मा और यादव सरनेम के लोगों द्वारा अवैध कब्जे पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है. गाजियाबाद में सोमवार को भी भिक्कनपुरा, बसंतपुर, सैंथली और टीओडी जोन के कई इलाकों में बुलडोजर चला.

सोमवार को जीडीए ने बुलडोजर चला कर 25 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जा रहे अवैध कॉलोनियों के निर्माण को ध्वस्त किया. जीडीए ने कहा है कि बिल्डरों द्वारा विकसित किए जा रहे अवैध कॉलोनियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. सोमवार को जीडीए की टीम सबसे पहले भिक्कनपुरा गांव पहुंची. यहां पहुंच कर राजीव शर्मा, अजय, श्योदान और धर्मपाल द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. जीडीए की टीम ने इन लोगों के द्वारा बनाई गाई दीवारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इसके बाद जीडीए की टीम सैंथली इलाके पहुंची. यहां पहुंच कर आनंद त्यागी, नीरज त्यागी और अंकित त्यागी और अन्य द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया. इसके बाद टीओडी जोन में बन रहे अवैध बाउंड्रीवॉल को भी ध्वस्त किया.

Bulldozer News: गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय हैं भूमाफिया.

बंद नहीं हो रहा है ‘बाबा’ का बुलडोजरबता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों को कब्जा मुक्त कराने का काम लगातार जारी है. सरकारी जमीन पर वर्षों से कब्जा कर बैठे बिल्डरों पर पिछले कुछ दिनों से सख्ती शुरू हो गई है. योगी सरकार के निर्देश के बाद गाजियाबाद प्राधिकरण औऱ गाजियाबाद नगर निगम मिलकर इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी तरह की कार्रवाई नोएडा और ग्रेटर प्राधिकरण के द्वारा गौतमबुद्धनगर जिले में भी किया जा रहा है.

दबंगों पर लगातार हो रही कार्रवाईपिछले सप्ताह भी योगी सरकार ने सालों से कब्जा कर बैठे कई बिल्डरों और दबंगों के बसाये अवैध कॉलनियों पर बुलडोजर चलाया था. पिछले सप्ताह गाजियाबाद के मोहन नगर जोन के अर्थला में सरकारी जमीन पर बुलडोजर चला तो वहीं ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास बन रही अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त किया गया था.

पिछले बुधवार को भी ग्रेटर नोएडा का सबोता गांव में बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी.

ये भी पढ़ें: ‘बाबा’ ने अब इस पूरी बस्ती में चलवा दिया बुलडोजर… जेवर एयरपोर्ट के पास बस रहा था यह अवैध कॉलोनी

बीते बुधवार को ही ग्रेटर नोएडा का सबोता गांव में बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी. यह इलाका जेवर थाना क्षेत्र में पड़ता है. प्रशासन की मानें तो पिछले एक महीने में करोड़ों रुपये के संपत्ति को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाके में खासकर गाजियाहाद, ग्रेटर नोएडा, ट्रांस हिंडन और लोनी इलाके में भूमाफिया लगातार अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर कॉलोनियां बसा रहे हैं. ऐसे में योगी सरकार जाति धर्म से उठकर इन लोगों के अवैध कब्जे पर सख्ती शुरू कर दी है. इसमें त्यागी, शर्मा, यादव और मुस्लिम सभी जाति और धर्म के लोग शामिल हैं.
.Tags: Bulldozer Baba, Ghaziabad News, Greater noida news, Noida news, UP bulldozer action, UP newsFIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 22:52 IST



Source link